ट्रंप ने नौसेना के नए एवं विशाल युद्धपोत ‘बैटलशिप’ के निर्माण की योजना घोषित की

ट्रंप ने नौसेना के नए एवं विशाल युद्धपोत ‘बैटलशिप’ के निर्माण की योजना घोषित की

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 09:42 AM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 09:42 AM IST

वाशिंगटन, 23 दिसंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौसेना के लिए एक नए एवं विशाल युद्धपोत ‘‘बैटलशिप’’ के निर्माण की एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। यह योजना उनकी व्यापक परिकल्पना ‘‘गोल्डन फ्लीट’’ का हिस्सा है।

फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में इस योजना की घोषणा करते हुए ट्रंप ने दावा किया कि ये जहाज अब तक बनाए गए किसी भी युद्धपोत से ‘‘सबसे तेज, सबसे बड़े और सौ गुना अधिक शक्तिशाली’’ होंगे।

ट्रंप के अनुसार, इस श्रेणी का पहला जहाज ‘यूएसएस डिफायंट’ कहलाएगा। यह द्वितीय विश्व युद्ध काल के आयोवा-श्रेणी के युद्धपोतों से भी लंबा और बड़ा होगा तथा इसमें हाइपरसोनिक मिसाइल, परमाणु क्रूज मिसाइल, रेल गन और उच्च-शक्ति वाले लेज़र जैसे हथियार लगाए जाएंगे, जिन पर नौसेना अभी विभिन्न चरणों में काम कर रही है।

यह घोषणा ऐसे समय आई है जब नौसेना ने हाल में लागत और देरी के कारण एक छोटे युद्धपोत की परियोजना रद्द कर दी थी। साथ ही फोर्ड-श्रेणी के विमानवाहक पोत और कोलंबिया-श्रेणी की पनडुब्बियों जैसी कई नयी परियोजनाएं भी समय से पीछे चल रही हैं।

एपी गोला सिम्मी

सिम्मी