Jammu-Kashmir News: LoC पर पाकिस्तान की तरफ से की गई घुसपैठ की कोशिश, दोनों तरफ से हुई जबरदस्त गोलीबारी, सेना का एक जवान शहीद
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच गोलीबारी हुई है।
Bhopal Crime News/ Photo Credit: IBC24 File Photo
- उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच गोलीबारी हुई है।
- पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश के बाद गोलीबारी हुई।
- गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ है।
श्रीनगर: Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच गोलीबारी हुई है। पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार देर रात भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की की जा रही थी और इसी समय भारतीय सेना ने मुहतोड़ जवाब दिया। LoC पर हुई इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
पाकिस्तानी सेना पर आतंकियों की मदद का आरोप
Jammu-Kashmir News: सेना के सूत्रों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, पाकिस्तान की तरफ से की गई घुसपैठ की कोशिश कोई आम कोशिश नहीं थी। जब आतंकी LoC पार करने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना अपनी चौकियों से लगातार फायरिंग कर रही थी. आमतौर पर इस तरह की हरकतें पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) करती है, जिसे पाकिस्तानी सेना का ‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’ भी कहा जाता है।
सेना का एक जवान शहीद
Jammu-Kashmir News: लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की जा रही घुसपैठ की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देते हुए इस कोशिश को नाकाम किया। गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ था, जो इलाज के दौरान शहीद हो गया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद घुसपैठ की कोशिश तो नाकाम हो गई, लेकिन आतंकी खराब मौसम और अंधेरे का फायदा उठाकर वापस भागने में कामयाब रहे। सेना की तरफ से इस घटना पर आधिकारिक बयान का इंतज़ार है।

Facebook



