MLA Kavita Pran Lahre: विधायक कविता प्राण लहरे के बचाव में उतरी कांग्रेस.. कहा, ‘भाजपा चाहती हैं राम के अलावा किसी का नाम न लें’..

MLA Kavita Pran Lahre: विधायक कविता प्राण लहरे के बचाव में उतरी कांग्रेस.. कहा, ‘भाजपा चाहती हैं राम के अलावा किसी का नाम न लें’..

MLA Kavita Pran Lahre Latest news

Modified Date: February 26, 2024 / 02:55 pm IST
Published Date: February 26, 2024 2:55 pm IST

रायपुर: रेप और धर्मांतरण के आरोपों से घिरे पास्टर के चंगाई सभा में आशीर्वाद लेने के मामले में चौतरफा भाजपा के हमले झेल रही बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे के बचाव में अब उनकी पार्टी कांग्रेस उतर आई हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज ने भाजपा पर तीखा हमला बोला हैं। बैज ने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि अपने विचार रख सकते हैं। भाजपा चाहती है लोग सिर्फ अयोध्या जाएँ। भाजपा चाहती है लोग राम के अलावा किसी का नाम न लें। पीएम मोदी भी चर्च जाते है और पादरी से मिलते है। मोदी मिले तो सही और हमारी विधायक मिले तो गलत।

Mob Lynching News: यहां भीड़ ने लगाए “सर तन से जुदा” के नारे.. पुलिस ने इस तरह बचाई महिला की जान, जानें क्या हैं पूरा मामला

 ⁠

‘ईसाई नहीं हो गई विधायक’ : डॉ महंत

इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष और दिग्गज नेता डॉ चरण दास महंत का बयान भी सामने आया हैं। डॉ महंत ने साफ किया हैं कि कांग्रेस सभी धर्मों को मानने वाले पार्टी हैं।

डॉ महंत ने कहा, हम जहां जाते हैं उस अनुरूप व्यवहार करना होता है। विधायक ने यीशु का नाम लिया तो ईसाई नहीं हो गई। भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा कि, बीजेपी सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करती है। हम छाती ठोककर बोलते हैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में भाई-भाई।

Award On Vidyasagar Maharaj: दिवंगत जैनमुनि विद्यासागर को साय सरकार का सम्मान.. प्रदेश में होगी पुरस्कार की शुरुआत

उनके खिलाफ साजिश कर रही भाजपा

इससे पहले खुद कविता प्राण लहरे ने कहा कि यह भाजपा की साजिश है कि वह छत्तीसगढ़ की बेटी को बदनाम करना चाहती हैं। यह उनके खिलाफ भाजपा की साजिश और इसी साजिश के तहत उनका यह वीडियों वायरल किया जा रहा हैं। वह संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के वचन “मनखे-मनखे एक समान’ को मानती हैं। जहाँ तक चर्चा जाने का सवाल हैं तो एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वह सभी धर्मों में जाती हैं। वह छत्तीसगढ़ की बेटी हैं बिलाईगढ़ की जनता ने उन्हें चुना हैं। यह भाजपा की गन्दी सोच हैं।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown