Mob Lynching News: यहां भीड़ ने लगाए "सर तन से जुदा'' के नारे.. पुलिस ने इस तरह बचाई महिला की जान, जानें क्या हैं पूरा मामला | sir tan se juda narebaji

Mob Lynching News: यहां भीड़ ने लगाए “सर तन से जुदा” के नारे.. पुलिस ने इस तरह बचाई महिला की जान, जानें क्या हैं पूरा मामला

Edited By :   Modified Date:  February 26, 2024 / 09:39 AM IST, Published Date : February 26, 2024/9:39 am IST

इस्लामाबाद: पड़ोसी देश पाकिस्तान में मजहबी कट्टरपंथी वहां के कानूनी मसलों और कानून-व्यवस्थाओं पर किस कदर हावी हो चुके हैं इसकी बानगी तब देखने को मिली जब पुलिस ने बड़ी मशक्कत से एक महिला को मॉब लिंचिंग यानि भीड़ के हमले का शिकार होने से बचाया। महिला एक दूकान के भीतर दुबककर बैठी हुई थी जबकि बाहर खड़ी उन्मादी भीड़ लगातार उसे बाहर लाने और शरिया के तहत सजा देने की मांग कर रही थी। (Mob Lynching Latest News) कट्टरपंथी भीड़ को “सर तन से जुदा” के नारें लगाकर लगातार उकसा रही थी। पूरा मामला पाकिस्तान के किस जगह का हैं यह तो साफ नहीं हैं लेकिन इससे जुड़ा एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

Award On Vidyasagar Maharaj: दिवंगत जैनमुनि विद्यासागर को साय सरकार का सम्मान.. प्रदेश में होगी पुरस्कार की शुरुआत

दरअसल महिला ने एक रंगीन पोषक पहनी हुई थी और बाजार खरीदारी के लिए पहुंची थी। महिला के पोशाक में अरबी भाषा में शिलालेखों के शब्द लिखे हुए थे। मामला यही उलझ गया। बाजार में घूम रहे लोगों उन शब्दों को कुरआन की आयतें बताने लगे और फिर महिला को सजा देने की मांग करने लगे। वह जैसे तैसे खुद को बचाकर एक दूकान में जा छिपी और फिर पुलिसंको इसकी खबर दी गई। देखें ये वीडियो।