विधायक रेणुका सिंह ने किया IBC24 की मैगजीन ‘हमारी संस्कृति’ का विमोचन, मिलेगी सरगुजा संभाग की सँस्कृति की रोचक जानकारी
MLA Renuka Singh released IBC24's magazine 'Hamari Sanskriti': इस दौरान विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि आईबीसी 24 एक लोकप्रिय न्यूज चैनल है। जिसमे जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाया जाता है । सरगुजा संभाग के लिए निकाली गई मैगजीन में सँस्कृति को लेकर काफी जानकारियां दी गई हैं, जो उपयोगी हैं।
मनेंद्रगढ़: MLA Renuka Singh released IBC24’s magazine ‘Hamari Sanskriti’ छतीसगढ़ मध्यप्रदेश के लोकप्रिय नम्बर वन न्यूज चैनल आईबीसी 24 की मैगजीन ‘हमारी संस्कृति’ का विमोचन पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने किया । जनकपुर में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में मैगजीन का विमोचन हुआ ।
इस दौरान विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि आईबीसी 24 एक लोकप्रिय न्यूज चैनल है। जिसमे जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाया जाता है । सरगुजा संभाग के लिए निकाली गई मैगजीन में सँस्कृति को लेकर काफी जानकारियां दी गई हैं, जो उपयोगी हैं।
इस अवसर पर विधायक के अलावा जनपद अध्यक्ष राजकुमारी बैगा, उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा, नगर पंचायत नई लेदरी अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव, नगर पंचायत खोंगापानी अध्यक्ष धीरेन्द्र विश्वकर्मा, एसडीएम प्रवीण भगत, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा और गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे । सभी अतिथियों ने मैगजीन के प्रकाशन पर अपनी शुभकामनाएं दी ।
इस दौरान आईबीसी 24 के जिला संवाददाता सतीश गुप्ता ने न्यूज चैनल और पत्रिका के सम्बंध में जानकारी देते हुए सभी लोगों के प्रति आभार जताया ।

Facebook



