बिलासपुर (हिप्र), एक दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक स्कूटर दुर्घटना में एमबीबीएस के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पढ़ाई कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम अखिलेश है और वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था। वह स्कूटर चला रहा था जबकि आयुष कुमार पीछे बैठा था।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा निवासी आयुष इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया और फिलहाल एम्स, बिलासपुर के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र एक दिन पहले से ही छात्रावास से बाहर थे।
उसने बताया कि पडगल चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तकनीकी खराबी के कारण पुलिस को घटना की स्पष्ट फुटेज नहीं मिल पाई। इससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या पीड़ित ने स्कूटर पर से नियंत्रण खो दिया था या फिर उसे किसी अन्य वाहन ने टक्कर मारी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव चौधरी ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा धीरज संतोष
संतोष