MMI Diagnostics Center Raipur : 9 अप्रैल से MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर का शुभारंभ, गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा- 65 फीसदी कम दर में मिलेगी जांच की सुविधा
MMI Diagnostics Center Raipur : समाज सेवा के क्षेत्र में MMI अस्पताल ने एक और सराहनीय और बड़ा कदम उठाया है। MMI अस्पताल की तरफ से आमापारा चौक
MMI Diagnostics Center Raipur
रायपुर : MMI Diagnostics Center Raipur : समाज सेवा के क्षेत्र में MMI अस्पताल ने एक और सराहनीय और बड़ा कदम उठाया है। MMI अस्पताल की तरफ से आमापारा चौक में मंगलवार 9 अप्रैल को MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं, 10 अप्रैल से यहां जांच शुरू हो जाएगी। MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर में मरीजों को स्वास्थ्य से जुड़ी सभी प्रकार की जांच पर 65 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच यहां नुन्यतम शुल्क में की जाएगी। अब मरीजों को एक ही छत के नीचे MRI, CT Scan,डिजिटल मेमोग्राफी, X Ray,CT एंग्लो जांच की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर जांच करने के लिए विश्व स्तरीय मॉडर्न मशीनों का उपयोग किया जाएगा।
वर्ल्ड क्लास मशीनों से की जाएगी जांच
MMI Diagnostics Center Raipur : MMI इंस्टीट्यूट के चेयरमैन सुरेश गोयल ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि, आमापारा इलाके में जांच केंद्र नहीं है, ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जांच नहीं होने से बीमारी बढ़ती है। MMI डायग्नोस्टिक सेंटर का मुख्य उद्देश्य लोगों को कम से कम दर में स्वास्थ्य जांच की देना है। MMI डायग्नोस्टिक सेंटर में बाजार से 65 प्रतिशत कम दर में जांच की सुविधा मिलेगी। यहां वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। MMI डायग्नोस्टिक सेंटर में पूरी तरह मशीनों से जांच होगी। खून की सभी प्रकार की जांच वर्ल्ड क्लास मशीन से होगी। इतना ही नहीं सभी जांच रिपोर्ट लोगों को मोबाइल और मेल में मिलेगी। वहीं MMI इंस्टीट्यूट के चेयरमैन वीरेंद्र गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि, जांच केंद्र में मरीजों को सभी सेवाएं सब्सिडाइज दर में मिलेगी।
सिर्फ 2700 रुपए में होगा MRI
MMI Diagnostics Center Raipur : MMI इंस्टीट्यूट के सचिव रामावतार अग्रवाल ने बताया कि, MMI डायग्नोस्टिक सेंटर को लगभग 20 करोड़ की लागत से शुरू किया गया है। 4 OPD की तैयारी है, जल्द ही डॉक्टर सुविधा देंगे। राजधानी के कई अस्पताल के स्पेसलिस्ट MMI डायग्नोस्टिक सेंटर में सेवा देंगे। राजधानी के कई अस्पताल संपर्क में है और अस्पतालों से आने वाले मरीजों को शाम तक रिपोर्ट देंगे का प्रयास रहेगा। बाजार में MRI का शुल्क 7 हजार रुपए है, लेकिन MMI डायग्नोस्टिक सेंटर में सिर्फ 2700 रुपए में जांच होगी। MMI डायग्नोस्टिक सेंटर में प्रदेश भर में सबसे कम शुल्क में जांच सुविधा मिलेगी। नो प्रॉफिट के उद्देश्य से जांच केंद्र शुरू किया गया है। मानव सेवा ही MMI डायग्नोस्टिक का मुख्य उद्देश्य है। यहां जांच करवाने वाले मरीजों को बीमारी बढ़ने के पहले ही पूरी जानकारी मिल जाएगी और ऐसे में मरीज इलाज में होने वाले खर्च से बचेंगे। इतना ही MMI डायग्नोस्टिक सेंटर में मरजेंसी में सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस की सुविधा भी मरीजों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

Facebook



