मोदीफाइड इंडिया! 8 साल…8 फैसले…कितना बदला देश?
मोदीफाइड इंडिया! 8 साल...8 फैसले...कितना बदला देश?! Modi Government 8 Years! 8 Major Decision in 8 Years Know Full Detail
रायपुर: Modi Government 8 Years 26 मई 2014 को मोदी जी ने प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार शपथ ली थी। इस लिहाज से 26 मई 2022 को मोदी सरकार ने 8 साल पूरे कर लिए हैं, वो देश के ऐसे चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने ये आंकड़ा पार किया है। साथ ही ऐसा करने वाले वो देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं।
Modi Government 8 Years मोदी सरकार ने देश में काफी बदला, काफी कुछ नया हुआ, कई पुरानी रीत टूटीं, तो कई नयी बातें चलन में आईं। आइए जानते हैं मोदी सरकार के 8 बड़े फैसलों की, उनकी उपलब्धियों की, उनकी आगामी चनौतियों की भी। मोदी शासनकाल में कितना बदला देश?

Facebook



