PM Modi Visit in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से देश को बड़ी सौगात देंगे मोदी! महिलाएं करेंगी सम्मान, चार दिन में दो बार होगा पीएम का दौरा

PM Modi Visit in Chhattisgarh: उसेंडी ने कहा लंबे समय से महिला आरक्षण की मांग की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33% आरक्षण का बिल लाकर महिलाओं को सम्मान दिलाने का काम किया है, इसलिए महिलाएं प्रधानमंत्री को जगदलपुर में सम्मानित करेंगी।

PM Modi Visit in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से देश को बड़ी सौगात देंगे मोदी! महिलाएं करेंगी सम्मान, चार दिन में दो बार होगा पीएम का दौरा

141st session of OIC

Modified Date: September 28, 2023 / 05:52 pm IST
Published Date: September 28, 2023 5:52 pm IST

PM Modi Visit in Chhattisgarh: जगदलपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जगदलपुर दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान भाजपा महिला मोर्चा द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री की जनसभा में महिलाओं की संख्या अधिक हो इसको लेकर भी महिला मोर्चा घर-घर पहुंचकर जनसभा में आने को लेकर महिलाओं को आमंत्रण पत्र देगी।

जगदलपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने गुरुवार को महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा लंबे समय से महिला आरक्षण की मांग की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33% आरक्षण का बिल लाकर महिलाओं को सम्मान दिलाने का काम किया है, इसलिए महिलाएं प्रधानमंत्री को जगदलपुर में सम्मानित करेंगी।

read more:  Devar Bhabhi Halala: ‘मेरे छोटे भाई के साथ हलाला करो तभी दोबारा अपनाउंगा’ शादी के 12 साल बाद प्रेग्नेंट नहीं हुई महिला तो पति ने किया मजबूर

 ⁠

PM Modi Visit in Chhattisgarh: बता दें 03 अक्‍टूबर को मोदी का जगदलपुर दौरा प्रस्‍तावित है। मोदी वहां सरकारी कार्यक्रम के साथ ही बीजेपी की जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी की जगदलपुर में प्रस्‍तावित जनसभा की तैयारी का प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी बीते दिन जायजा लिया थाी। बताया जा रहा है कि जगदलपुर में कार्यक्रम के दौरान नगरनार में बनकर तैयार एनएमडीसी के स्‍टील प्‍लांट को प्रधानमंत्री मोदी राष्‍ट्र को समर्पित कर सकते हैं। एनएमडीसी प्रबंधन और बस्‍तर जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नगरनार (Nagarnar Steel Plant) में बना एनएमडीसी (NMDC) का स्‍टील प्‍लांट देश के सबसे बड़े स्‍टील प्‍लांटों में शामिल है।

read more:  Viral video: गणपति विसर्जन में भत्तों की उमड़ी भीड़, लाल गुलाल लगाकर की बप्पा की बिदाई, देखें वीडियो…

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके ठीक 3 दिन बाद फिर प्रधानमंत्री का छत्‍तीसगढ़ दौरा प्रस्‍तावित है। यह दौरा छत्‍तीसगढ़ ही नहीं देश के लिए भी खास होगा, क्‍योंकि मोदी 03 अक्‍टूबर को छत्‍तीसगढ़ देश को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी के इस प्रस्‍तावित दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गई है। प्रशासन के साथ ही पार्टी के नेता भी तैयारी में जुट गए हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com