PM Modi visit in Chhattisgarh: नवंबर में छत्तीसगढ़ के दौरे पर दो बार आएंगे मोदी, रायपुर में तीन दिन रुकेंगे प्रधानमंत्री

PM Modi visit in Chhattisgarh: गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी 28, 29 और 30 नवंबर को होने वाली डीजी कांफ्रेस के लिए भी आंएंगे। इस दौरान वो तीन दिनों तक रापयुर में रहेंगे।

PM Modi visit in Chhattisgarh: नवंबर में छत्तीसगढ़ के दौरे पर दो बार आएंगे मोदी, रायपुर में तीन दिन रुकेंगे प्रधानमंत्री

PM Modi On Assam Tour/Image Credit: ANI X Handle

Modified Date: October 16, 2025 / 07:54 pm IST
Published Date: October 16, 2025 7:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • PM मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू
  • प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर तैयारियों की समीक्षा
  • पीएम मोदी 28, 29 और 30 नवंबर को होने वाली डीजी कांफ्रेस में होंगे शामिल

रायपुर: PM Modi visit in Chhattisgarh, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने दो बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। उनका पहला दौरा कार्यक्रम राज्योत्सव को लेकर है। छत्तीसगढ़ गठन के 25 साल पूरे होने पर इस बार का राज्योत्सव भी खास होने जा रहा है। इसके लिए पीएम मोदी का दौरा कार्यक्रम तय भी हो चुका है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी 28, 29 और 30 नवंबर को होने वाली डीजी कांफ्रेस के लिए भी आंएंगे। इस दौरान वो तीन दिनों तक रापयुर में रहेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी 31 अक्टूबर की शाम को रायपुर आ जाएंगे और अगले दिन 1 नवबर को राज्योत्सव के अलग अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उनका एक और दौरा कार्यक्रम तय हुआ है। नवंबर महीने के आखिर में रायपुर में डीजी कांफ्रेस होने जा रहा है। इसमें देशभर के डीजीपी शामिल होंगे। साथ ही सीआरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों के डीजी भी शामिल होंगे। इस काफ्रेंस में शामिल होने के लिए भी पीएम मोदी आएंगे।

PM मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू

PM Modi visit in Chhattisgarh, इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। 01 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी नया रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव स्थल में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर एकेडमी फार ए पीसफुल वर्ल्ड “शांति शिखर” का शुभारंभ और सत्य सांई हॉस्पिटल में हृदय का ऑपरेशन कराने वाले बच्चों से चर्चा करेंगे।

 ⁠

प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर तैयारियों की समीक्षा

अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने बीते दिन नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल में प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पिंगुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की रात्रि राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान नए विधानसभा भवन के लोकार्पण और राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर सभाएं होंगी। इन आयोजनों के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी जाए। बैठक में कलेक्टर गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी है।

read more:  सहनी का राजग में था सम्मान, महागठबंधन में बन गए हैं ‘डगरा का बैंगन’: दिलीप जायसवाल

read more:  भारत ने नैम की बैठक में फलस्तीन के मुद्दे के द्विराष्ट्र समाधान के लिए समर्थन दोहराया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com