Mohla Manpur News: विधायक के गृहग्राम में स्कूल की बदहाली! दो साल में ही 1.20 करोड़ की बिल्डिंग हुई जर्जर, छत से टपक रहा पानी
Mohla Manpur News: विधायक के गृहग्राम में स्कूल की बदहाली! दो साल में ही 1.20 करोड़ की बिल्डिंग हुई जर्जर, छत से टपक रहा पानी
Mohla Manpur News/Image Source: IBC24
- मानपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल की बदहाली,
- दो साल में ही स्कूल भवन जर्जर,
- स्कूल की छत टपकी, दीवारों में सीलन,
मोहला-मानपुर: Mohla Manpur News: जिले में एक बार फिर प्रकृति ने घटिया निर्माण कार्य की पोल खोल दी है। मामला है मानपुर ब्लॉक के पानाबरस गांव का जो स्थानीय विधायक का गृहग्राम भी है। जहाँ महज दो साल पहले एक करोड़ बीस लाख की लागत से बना हायर सेकेंडरी स्कूल अब खस्ताहाल हो चुका है।
Mohla Manpur News: दो साल पहले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लकमा द्वारा उद्घाटन किए गए 15 कमरों वाले इस स्कूल की छत से पानी टपक रहा है। दीवारों सहित ब्लैकबोर्ड में सीलन है जिससे करंट का खतरा बना हुआ है। साथ ही छत सहित ज़्यादातर कमरों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। छात्रों का कहना है कि छत से पानी उनकी कॉपियों और पुस्तकों पर गिरता है। पूरे कमरे की दीवारों से पानी रिसने के कारण कमरे में पानी भर जाता है। ऐसी स्थिति में कक्षा में बैठकर पढ़ाई पर ध्यान लगाना मुश्किल हो जाता है।
Uploads_MOHLA_MANPUR_AMBAGARH_3107 MMAC SCHOOL JARJAR NF8
Mohla Manpur News: स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि यदि पानी बिल्डिंग की दरारों से रिसकर बिजली की आपूर्ति तक पहुँचता है तो भविष्य में बच्चे इससे आहत हो सकते हैं। उन्होंने इस समस्या से कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। सरपंच का भी कहना है कि भवन को बने महज दो साल ही हुए हैं और स्थिति यह है कि पूरे कमरे में पानी टपक रहा है। विधायक ने हायर सेकेंडरी स्कूलों के निर्माण में हुई अनियमितताओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 20 लाख रुपये के बजट से दस हायर सेकेंडरी स्कूल बनाए गए लेकिन निर्माण और मूल्यांकन के समय कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान नहीं दिया गया।
Mohla Manpur News: उन्होंने सरपंच से मूलभूत राशि का उपयोग कर निर्माण में सुधार करने को कहा है। साथ ही दोषी इंजीनियरों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा उनसे राशि वसूलने की मांग की है, क्योंकि एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर तुलिका प्रजापति का कहना है कि वह एसडीएम को भेजकर स्कूल का अवलोकन करवाएंगी कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हुआ है या नहीं। यदि किसी मरम्मत की आवश्यकता है तो उसमें क्या किया जा सकता है इसकी जानकारी लेने के बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।

Facebook



