कल से होगी छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत, अहम विधेयक और अनुपूरक बजट लाएगी सरकार, विपक्ष करेगा विधानसभा का घेराव

Monsoon session of Chhattisgarh Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से प्रारंभ होगा। यह सत्र कई मायनों में बेहद खास होगा। राज्य बनने के बाद से पहली बार वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल सदन में नहीं होंगे।

कल से होगी छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत, अहम विधेयक और अनुपूरक बजट लाएगी सरकार, विपक्ष करेगा विधानसभा का घेराव
Modified Date: July 21, 2024 / 08:40 pm IST
Published Date: July 21, 2024 8:40 pm IST

रायपुर। Monsoon session of Chhattisgarh Assembly छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र का आगाज 22 जुलाई से होने जा रहा है। इस बार सत्र कई मायनों में बेहद खास होने जा रहा है। एक तरफ सत्तापक्ष जहां कई अहम विधेयक और अनुपूरक बजट लाने जा रही है। वहीं विपक्ष हर दिन एक मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश करती नजर आएगी। वहीं सत्र से पहले CM विष्णु देव साय ने आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके निवास में मुलाकात की है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से प्रारंभ होगा। यह सत्र कई मायनों में बेहद खास होगा। राज्य बनने के बाद से पहली बार वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल सदन में नहीं होंगे। उनके स्थान पर मंत्री केदार कश्यप संसदीय कार्य मंत्री की भूमिका में नजर आएंगे। पांच दिनों के सत्र में सरकार कई अहम विधेयक भी लाने जा रही है। लेकिन सत्तापक्ष के लिए सदन का संचालन इस बार आसान नहीं होगा। विपक्ष ने बलौदाबाजार हिंसा, बैगा आदिवासियों की मौत, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, तक कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। हर दिन विपक्ष एक मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।

माना जा रहा है कि बलौदाबाजार हिंसा, कानून व्यवस्था, खाद बीज की कमी और लचर स्वास्थ्य सुविधाओं और अघोषित बिजली कटौती के मुद्दे पर कांग्रेस स्थगन लाएगी। इस दौरान अलग अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की जिम्मेदारी विधायकों को सौंपी गई है। सवालों के लिहाज से भी सदन की कार्रवाई बेहद खास होगी। इस बार सदन में 966 सवाल लगाए गए हैं। दो दर्जन से अधिक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी सदन में पेश किए जाएंगे।

 ⁠

प्रदेश में मुद्दों की कमी नहीं : दीपक बैज

सत्तापक्ष जहां सभी सवालों का जवाब देने के लिए खुद को तैयार बता रहा है। वहीं विपक्ष का दावा है कि हर मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि हमारे पास कई मुद्दे हैं कांग्रेस के विधायक राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगें। प्रदेश में मुद्दों की कमी नहीं है, हर मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव कहते हैं कि सरकार सभी मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का जवाब देने तैयार है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र कई मायनों में खास होगा। विपक्ष इस बार जहां बलौदाबाजार हिंसा और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के मूड में है। वहीं सत्तापक्ष भी सरकारी योजनाओं को ढाल बनाकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देता नजर आएगा। ऐसे में यह तय है कि सदन की कार्रवाई हंगामेदार तो होगी ही, काफी दिलचस्प भी हो सकती है।

read more:  Bhind Murder News: संपत्ति विवाद में सास का कत्ल। बहू ने सास को लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

read more: #JoinEkPedMaaKeNaam: सीएम धामी का ‘एक पेड़ माँ के नाम’.. पौधा रोपते ही X पर जमकर ट्रेंड हुआ अभियान.. बड़ी संख्या में जुड़े लोग


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com