CG police transfer: जिले के दो थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों का तबादला, देखें आदेश

cg police transfer update: दीपावली के बाद जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने और अपराधों के रोकथाम के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है।

CG police transfer: जिले के दो थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों का तबादला, देखें आदेश

CG Police Transfer

Modified Date: November 6, 2024 / 05:02 pm IST
Published Date: November 6, 2024 5:01 pm IST

सक्ती: cg police transfer update सक्ती में दीपावली पर्व के बाद तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जिले के एसपी ने रक्षित केंद्र और विभिन्न थानों में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। एसपी कार्यालय से जारी इस आदेश में 2 निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक सहित 25 पुलिस कर्मियों का तबादला हुए हैं।

दीपावली के बाद जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने और अपराधों के रोकथाम के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है।आदेश के मुताबिक निरीक्षक रोशन लाल टोंडे को नगरदा थाना प्रभारी से रक्षित केंद्र भेजा गया है तो वहीं निरीक्षक गगन बाजपेई प्रभारी जिविशा से नगरदा थाना प्रभारी बनाया गया ।

read more: छत्तीसगढ़ में ​धर्मांतरण पर बवाल! कांग्रेस विधायक ने दे दी बलौदाबाजार और लोहारीडीह जैसी घटना की चेतावनी 

 ⁠

वहीं सहायक उप निरीक्षक सुकुल सिंह को बाराद्वार भेजा गया है, इसी तरह से दो प्रधान आरक्षक व 20 आरक्षकों को जिले के अलग अलग थानों में पदस्थापना किया गया है।जिले के एसपी ने अलग-अलग थानों में पदस्थ दो निरीक्षक, एक सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक सहित 25 पुलिस कर्मियों का तबादला लिस्ट जारी किया है।

एसपी ऑफिस ने ट्रांसफर से जुड़ा आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि प्रभावित कर्मचारी तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापना स्थल पर अपनी आमद देंवे।

read more:  Public Holiday: 12 नवंबर को पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे सभी सार्वजनिक संस्थान-स्कूल कॉलेज, सरकारी छुट्टी घोषित 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com