मर गई मां की ममता! हंसिया से हमला कर अपने जिगर के टुकड़े को उतारा मौत के घाट, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

मर गई मां की ममता! हंसिया से हमला कर अपने जिगर के टुकड़े को उतारा मौत के घाट, Mother Killed her own Son due to Family Dispute

  •  
  • Publish Date - May 22, 2023 / 01:03 PM IST,
    Updated On - May 22, 2023 / 01:03 PM IST

Vidisha borewell me giri bacchi

धमतरीः Mother Killed her own Son कहा जाता है कि पुत्र भले ही कुपुत्र हो सकता है, लेकिन माता कभी भी कुमाता नहीं हो सकती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ये कहावत झूठी साबित हुई। यहां एक मां ने अपने जिगर के टूकड़े को मौत के घाट उतार दिया। बेटे-बहू में आए दिन विवाद के चलते मां ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

Read More : 6 जिला कलेक्टर सहित IAS अधिकारियों के बंपर तबादले, जारी सूची में 60 से अधिक अफसरों का नाम शामिल

Mother Killed her own Son दरअसल, जिले के रुद्री थाना इलाके के गंगरेल में 15 मई को एक युवक की लाश मिली थी। मामले की सूचना पर पुलिस ने जांत शुरू की तो बड़ा खुलासा हुआ। युवक की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक की मां ही है। बेटे-बहू में आए दिन विवाद के चलते मां ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया। मां ने हंसिया से ताबड़तोड़ हमला कर मौत की नींद सुला दी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : Flight 812 Accident: जब विमान में ही सो गए थे पायलट, देखते ही देखते 158 यात्री समा गए मौत के मुँह में, पढ़े क्या हुआ था फ्लाइट 812 के साथ