रायपुर/राजेश मिश्राः छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले जीत के लिए सियासी पार्टियां हर दांव आजमा रही हैं। इसी कड़ी में युवाओं को जोड़ने के लिए पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की तर्ज पर बीजेपी सभी लोकसभा मुख्यालयों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करने जा रही है।
Read More : हंगामा है क्यों बरपा.. दक्षिणा ही तो दी है! क्या चुनाव प्रचार के दौरान पैसे बांटे जा रहे हैं?
एक तरफ बीजेपी सांसद इसे पीएम नरेंद्र मोदी की परिकल्पना बता रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता इसे नकल करार दे रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का ये भी कहना है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को बीजेपी ने राजनीतिक स्टंट बताकर विरोध किया था और अब उसी तर्ज पर फस्ट टाइम वोटर को रिझाने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कर रही है।
Read More : इस पार्टी के 34 सांसदों ने दिया इस्तीफा, अध्यक्ष ने किया स्वीकार
दरअसल, छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 94 लाख 54 हजार है। इसमें 18 से 19 आयु वर्ग के 3 लाख 9 हजार 464 मतदाता और 20 से 29 आयु वर्ग के 42 लाख 86 हजार 538 मतदाता हैं। सियासी पार्टियों की नजर इसी बड़े वोट बैंक पर है, जो किसी भी सीट पर उलटफेर कर सकता है।