Mumbai-Kolkata NH Jam at Pithora

सैकड़ों की संख्या में ट्रक चालकों ने जाम किया नेशनल हाईवे, पुलिसकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप

Mumbai-Kolkata NH Jam at Pithora नेशनल हाइवे पर ट्रक चालकों ने आरक्षक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। ट्रक चालकों ने रास्ता जाम किया।

Edited By :   Modified Date:  May 23, 2023 / 12:07 PM IST, Published Date : May 23, 2023/12:03 pm IST

Mumbai-Kolkata NH Jam at Pithora: महासमुंद। मुंबई-कोलकाता मार्ग एनएच-53 पर जिले के मध्यभाग में स्थित पिथौरा से गरियाबंद तक करीब 100 किमी लंबी नेशनल हाइवे है। इस नेशनल हाइवे पर ट्रक चालकों ने आरक्षक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों ट्रकों की कांच तोड़ने का भी आरोप लगाया है। इस हाइवे पर सैकड़ों की संख्या में ट्रक चालकों ने जाम किया।

Read more: Ambikapur News: राह चलती महिलाओं के साथ ऐसी हरकते करता था बदमाश, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे 

Mumbai-Kolkata NH Jam at Pithora: इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच घटना की जांच में कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। वहीं सैकड़ों की संख्या में ट्रक चालकों ने रास्ता जाम किया हुआ है। इससे लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें