CG Dhan Kharidi 2025-26: छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में प्रशासन का बड़ा फैसला, जानकर खुशी से झूमने लगेंगे अन्नदाता, बढ़ गई धान खरीदी की…

CG Dhan Kharidi 2025-26: छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में प्रशासन का बड़ा फैसला, जानकर खुशी से झूमने लगेंगे अन्नदाता, बढ़ गई धान खरीदी की...

CG Dhan Kharidi 2025-26: छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में प्रशासन का बड़ा फैसला, जानकर खुशी से झूमने लगेंगे अन्नदाता, बढ़ गई धान खरीदी की…

CG Dhan Kharidi 2025-26: छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में प्रशासन का बड़ा फैसला, जानकर खुशी से झूमने लगेंगे अन्नदाता, बढ़ गई धान खरीदी की.../ Image: IBC24 Customized

Modified Date: January 19, 2026 / 09:49 am IST
Published Date: January 19, 2026 9:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • 43 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदा जा चुका है
  • 90 हजार किसान अपना धान बेच चुके हैं
  • किसानों को 994 करोड़ रुपये का भुगतान

मुंगेली: CG Dhan Kharidi 2025-26 छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार मुंगेली जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य पूरी पारदर्शिता, सुव्यवस्था और गति के साथ जारी है। किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए जिले की सभी समितियों में खरीदी लिमिट एवं प्रतिदिन की खरीदी सीमा में वृद्धि की गई है, जिससे उपार्जन कार्य और अधिक तेज हुआ है। कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप जिले के 105 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी निर्बाध रूप से संचालित की जा रही है।

समितियों में खरीदी लिमिट बढ़ी

CG Dhan Kharidi 2025-26 जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले की 66 समितियों में कुल 1 लाख 10 हजार 900 से अधिक किसान पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 90 हजार से अधिक किसानों द्वारा धान का विक्रय किया जा चुका है। जिले में अब तक 43 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की गई है।

994 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान

वहीं, उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव भी लगातार किया जा रहा है और अब तक 27 लाख 85 हजार क्विंटल से अधिक धान का उठाव हो चुका है। किसानों को भुगतान की सुविधा के लिए माइक्रो एटीएम एवं चेक के माध्यम से त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक किसानों को 994 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है। प्रतिदिन लगभग 3 हजार किसानों को करीब 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है।

 ⁠

बिचौलियों पर पैनी नजर

जिले की सीमाओं एवं चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है। संदिग्ध वाहनों और गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। कोचियों एवं बिचौलियों के माध्यम से अवैध धान खपाने पर रोक लगाने हेतु इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से धान खरीदी, भंडारण एवं परिवहन की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।

31 जनवरी तक होगी धान खरीदी

बता दें कि प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने धान खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी तय की है, लेकिन अभी तक प्रदेश के करीब 40 प्रतिशत की किसान अपना धान बेच सके हैं। वहीं, सरकार की ओर से तय किए 165 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य भी अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में सरकार के तय लक्ष्य को देखते हुए ये भी कहा जा रहा है कि धान खरीदी की समय सीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि धान खरीदी की तारीखों को लेकर सरकार की ओर से अभी तक अधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"