CG Dhan Kharidi 2025-26: छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में प्रशासन का बड़ा फैसला, जानकर खुशी से झूमने लगेंगे अन्नदाता, बढ़ गई धान खरीदी की…
CG Dhan Kharidi 2025-26: छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में प्रशासन का बड़ा फैसला, जानकर खुशी से झूमने लगेंगे अन्नदाता, बढ़ गई धान खरीदी की...
CG Dhan Kharidi 2025-26: छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में प्रशासन का बड़ा फैसला, जानकर खुशी से झूमने लगेंगे अन्नदाता, बढ़ गई धान खरीदी की.../ Image: IBC24 Customized
- 43 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदा जा चुका है
- 90 हजार किसान अपना धान बेच चुके हैं
- किसानों को 994 करोड़ रुपये का भुगतान
मुंगेली: CG Dhan Kharidi 2025-26 छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार मुंगेली जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य पूरी पारदर्शिता, सुव्यवस्था और गति के साथ जारी है। किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए जिले की सभी समितियों में खरीदी लिमिट एवं प्रतिदिन की खरीदी सीमा में वृद्धि की गई है, जिससे उपार्जन कार्य और अधिक तेज हुआ है। कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप जिले के 105 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी निर्बाध रूप से संचालित की जा रही है।
समितियों में खरीदी लिमिट बढ़ी
CG Dhan Kharidi 2025-26 जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले की 66 समितियों में कुल 1 लाख 10 हजार 900 से अधिक किसान पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 90 हजार से अधिक किसानों द्वारा धान का विक्रय किया जा चुका है। जिले में अब तक 43 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की गई है।
994 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान
वहीं, उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव भी लगातार किया जा रहा है और अब तक 27 लाख 85 हजार क्विंटल से अधिक धान का उठाव हो चुका है। किसानों को भुगतान की सुविधा के लिए माइक्रो एटीएम एवं चेक के माध्यम से त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक किसानों को 994 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है। प्रतिदिन लगभग 3 हजार किसानों को करीब 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है।
बिचौलियों पर पैनी नजर
जिले की सीमाओं एवं चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है। संदिग्ध वाहनों और गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। कोचियों एवं बिचौलियों के माध्यम से अवैध धान खपाने पर रोक लगाने हेतु इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से धान खरीदी, भंडारण एवं परिवहन की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।
31 जनवरी तक होगी धान खरीदी
बता दें कि प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने धान खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी तय की है, लेकिन अभी तक प्रदेश के करीब 40 प्रतिशत की किसान अपना धान बेच सके हैं। वहीं, सरकार की ओर से तय किए 165 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य भी अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में सरकार के तय लक्ष्य को देखते हुए ये भी कहा जा रहा है कि धान खरीदी की समय सीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि धान खरीदी की तारीखों को लेकर सरकार की ओर से अभी तक अधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।
- Sheikh Mohammed bin Zayed India Visit: पीएम मोदी के ख़ास दोस्त और इस देश के राष्ट्रपति का आज से भारत दौरा.. पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी
- cg weather update today: प्रदेश में अभी और गिरेगा तापमान, इन जिलों में चलेगी शीतलहर, घर से निकलने से पहले जान ले आज के मौसम का हाल
- LPG Cylinder Today Price: गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा बदलाव!.. मिलेगी आम लोगों को महंगाई से राहत, जानें क्या है आज की ताजा कीमत

Facebook


