Reported By: Sourabh Dubey
,Mungeli News/Image Source: IBC24
मुंगेली: Mungeli News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के चिरौटी गांव में दो चचेरी बहनों की नाले में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चियों की पहचान 6 वर्षीय रबिया जोशी (पिता अनूप जोशी) और 7 वर्षीय अंगिता जोशी (पिता संजय जोशी) के रूप में हुई है। घटना शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन की है।
दोनों बच्चियां अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ गांव के टेसवा नाले में नहाने गई थीं। नाले की पचरी पर फिसलन की वजह से दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं। बच्चियों को डूबता देख उनकी सहेलियां शोर मचाती हुई बस्ती की ओर भागीं और लोगों को घटना की जानकारी दी।ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पहुंचे और बच्चियों को नाले से बाहर निकाला।
Mungeli News: दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सरगांव थाना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। एक साथ दो बच्चियों की मौत से हर कोई शोक में है।