मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 4 सालों से जमीन तलाश रहा है नगर निगम, सरकार से मिली थी 8 करोड़ की स्वीकृति

Municipal Corporation is looking for land for multi level parking for 4 years

मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 4 सालों से जमीन तलाश रहा है नगर निगम, सरकार से मिली थी 8 करोड़ की स्वीकृति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: October 28, 2021 8:58 pm IST

रायगढ़ः शहर में प्रस्तावित मल्टी स्टोरी पार्किंग की योजना 4 साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। योजना के तहत राज्य शासन ने 8 करोड़ का बजट स्वीकृत किया था और निगम को 8 हजार स्क्वायर फीट में जमीन तलाश करने के निर्देश दिए थे लेकिन 4 साल बाद भी निगम, पार्किंग के लिए जमीन नहीं तलाश कर पाया है।

read more : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रंगारंग आगाज, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किया शुभारंभ, 7 देशों के 1500 से अधिक कलाकारों ने की शिरकत

शहर में पार्किंग सुविधा न होने से सड़कों में जाम की स्थिति बनी रहती है। यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि त्यौहार के तहत शहर के कुछ रास्तों को ‘वन-वे’ किया गया है। शहर में 4 अस्थायी पार्किंग भी बनाए गए हैं। साथ ही शहर में संजय मार्केट का नए सिरे से निर्माण होना है जिसमें सर्वसुविधायुक्त पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।