Govt Issues Transfer Order of Police Superintendent
रायपुर। Municipal corporation sealed Gwala restaurant and Sahu hotel रायपुर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। Vip रोड स्थित ग्वाला रेस्टोरेंट और साहू होटल को निगम ने सील कर दिया है। जिसके बाद होटल संचालक ने मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी।
आपको बता दें कि नगर निगम सड़क जाम करने वाले होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान व्यापारी—अधिकारियों के बीच विवाद भी हुआ। जिसके बाद होटल संचालक ने मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी।