Kharora Murder Case: ‘घर मे नींबू-मिर्ची फेंकती थी महिला’.. जादू-टोना के शक में पड़ोसियों ने कर दी हत्या, आरोपियों ने कहा- इस कारण पत्नी का हुआ अबॉर्शन
'घर मे नींबू-मिर्ची फेंकती थी महिला'.. जादू-टोना के शक में पड़ोसियों ने कर दी हत्या, Murder case in Kharora: Woman killed on suspicion of black magic
Kharora Murder Case. Image Source- CG Police
रायपुर: Murder case in Kharora छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना इलाके में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ये हत्या किसी और से नहीं, बल्कि उसके ही पड़ोसियों ने जादू-टोने के शक में किया था। घर में जादू टोना कर नींबू-मिर्ची फेंकने के शक में महिला और आरोपियों के बीच विवाद होता रहता था। इसी कारण इस हत्याकांड का अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने फरार दोनो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Murder case in Kharora दरअसल, 24 मई को खरोरा के वार्ड नंबर 13 के एक घर के बाहर दरवाजे के पास महिला की खून से लथपथ लाश मिली थी। मृत महिला की पहचान पद्मा यादव के रूप में हुई। पुलिस ने जब घटनास्थल की जांच की, तो पाया कि मृत महिला के सिर, सीने और हाथ-पैरों पर गंभीर चोटों के निशान थे। पुलिस को घटनास्थल से खून से सना हुआ बड़ा पत्थर और एक टूटा हुआ डंडा भी मिला। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले बांस और नीलगिरी की लकड़ी से पीटा, फिर महिला के गिरने पर बड़े पत्थर से सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शक के आधार पर उनके पड़ोसी दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें पद्मा पर जादू-टोना करने का शक था। पद्मा नींबू-मिर्ची फेंककर जादू-टोना करती थी, जिसकी वजह से उनकी पत्नियों का अबॉर्शन हो गया। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि पद्मा ने उनके दादाजी से सस्ते में जमीन खरीदकर घर बनाया था। इस बात को लेकर भी दोनों भाइयों से महिला का विवाद होता था। इस वजह से इस पूरी वारदात को दोनों ने मिलकर अंजाम दिया था।

Facebook



