Raipur Murder News: दिवाली के दूसरे दिन राजधानी रायपुर में हत्या, इस बात को लेकर आरोपी ने युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल
Raipur Murder News: दिवाली के दूसरे दिन राजधानी रायपुर में हत्या, इस बात को लेकर आरोपी ने युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल
Raipur Murder News | Photo Credit: IBC24
- रायपुर की BSUP कॉलोनी में युवक की हत्या
- पैसे के विवाद से जुड़ा मामला
- दिवाली के बाद राजधानी में लगातार बढ़ रही हिंसक वारदातें
रायपुर: Raipur Murder News दिवाली के दूसरे दिन राजधानी रायपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Raipur Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के BSUP कॉलोनी की है। दरअसल, आरोपी और मृतक युवक मोहम्मद शाहिद के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने युवक को मौत के घाट उतार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दो भाई सूरज यादव और मदन यादव को गिरफ्तार कर ली है।
आपको बता दें कि पिछले 48 घंटों में राजधानी रायपुर क्षे में करी 16 से 17 चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। शहर के कोतवाली, आजाद, चौक, अभनपुर, विधानसभा, खम्हारडीह समेत कई थानो में चाकूबाजी की वारदाते सामने आई है।

Facebook



