Kajal Kinnar Murder Case : काजल किन्नर की हत्या की गुत्थी सुलझी, दी गई थी 12 लाख की सुपारी, वजह है हैरान करने वाली

Kajal Kinnar Murder Case : 12 लाख की सुपारी देकर किन्नर ने ही काजल किन्नर की हत्या करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 किन्नर

  • Reported By: Sunil Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - November 20, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - November 20, 2024 / 11:06 PM IST

Kajal Kinnar Murder Case

बलौदा-बाजार : Kajal Kinnar Murder Case : बलौदा बाजार सिटी कोतवाली के ढाबा दी गांव के बंद पड़े पत्थर खदान में मंगलवार को एक किन्नर की लाश मिली थी। लाश की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई थी। वहीं किन्नर के गर्दन और शरीर में कई गंभीर चोट के निशान थे।

खदान में मिली थी काजल किन्नर की लाश

Kajal Kinnar Murder Case : पुलिस को किन्नर की मां ने बताया है कि, हत्या कर लाश को खदान में फेंका गया है। वहीं किन्नर के पेट की जेब से डेढ़ लाख रुपया बरामद किया गया है। वही लाश की शिनाख्त रायपुर के रहने वाली काजल किन्नर के रूप में हुई थी। बीते कुछ दिनों पहले रायपुर के तेलीबांधा में काजल किन्नर की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। वहीं अब पुलिस ने काजल किन्नर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है।

यह भी पढ़ें : Bilaspur Railway constable sacked: बिलासपुर में चार रेलवे आरक्षक नौकरी से बर्खास्त.. इन पर था गांजा पैडलरों को पकड़ने का जिम्मा.. मोटी कमाई देख खुद करने लगे थे तस्करी

इस वजह से की गई थी काजल किन्नर की हत्या

Kajal Kinnar Murder Case :बलौदाबाजार कोतवाली थाने के अंतर्गत ढाबाडीह गांव के पत्थर खदान में रायपुर की गुमशुदा काजल किन्नर की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है । हत्या कांड की पूरी कहानी फिल्मी है ,हत्या भी किसी और ने नही की बल्कि साथी किन्नर तपस्या ने ही अपने साथी किन्नर के साथ पूरी प्लानिग कर 12 लाख की सुपारी 3 बदमाशो को दी। पूरा विवाद किन्नर मठ के मठाधीस बनने को लेकर था। तपस्या और काजल दोनों ही किन्नर मठ की मठाधीस बनना चाहती थीं। इधर मठाधीश काजल के बनने के चांस ज्यादा थे। लिहाज तपस्या ने काजल को रास्ते से हटाने की प्लानिग गणेश चतुर्थी से शुरू कर रखी थी। किन्नर तपस्या ने अपने साथी निशा किन्नर के साथ सुपारी देखे काजल को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया और अपने ड्राइवर हिमांशु बंजारे और उसके दो बदमाश दोस्त कुलदीप और अंकुश को 12 लाख की सुपारी दी। प्लान के तहत किसी जरूरी काम से ढाबाडीह जाना है कहकर आरोपी तपस्या ने काजल को घटना स्थल लेकर आई।

इधर उनके सुपारी किलर मौके पर पहले से ही तैनात थे। सुनसान रात का फायदा उठाते पहले आरोपीयो ने तेज धार हथियार से काजल पर ताबड़तोड़ वॉर किया साथ ही मामले को दूसरा मोड़ देने के लिये काजल के पेंट की जेब मे डेढ़ लाख रुपये भी भर दिए और फिर पत्थर खदान में फेंक के फरार हो गए। इधर जब पुलिस को पानी मे तैरते हुए लाश की सूचना मिली। तत्काल मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुचे और फिर जांच शुरू हुई, जिसकी पहचान काजल किन्नर रायपुर के रूप में हुई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज थी। जिसके बाद टेक्निकल टीम और स्पेशल टीम की मदद से इस हत्याकांड से पर्दा उठा । बरहाल इस मामले में 5 आरोपी तपस्या किन्नर ,निशा किन्नर ,हिमांशु बंजारे,कुलदीपकुमार, और अंकुश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही इस मामले में सुपारी की रकम 10 लाख 50 हजार ,हटाया में प्रयुक्त कार, चाकू और एक मोटर सायकिल पुलिस ने बरामद किए है ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp