Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Paddy Smuggled in CG
कवर्धा: Paddy Smuggled in CG कवर्धा में मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ सीमा पर धान तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेंगाखार जंगल के तहसीलदार प्रेमनारायण साहू पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि तहसीलदार अवैध धान तस्करों को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्रवेश कराते हुए रंगे हाथों पकड़ गया है।
Paddy Smuggled in CG बताया जा रहा है कि कई क्विंटल धान पिछले कई दिनों से एमपी से कवर्धा जिले में लगातार पहुंच रहा था। ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी– कर्मचारियों की मिलीभगत से तस्करों की चांदी हो रही है और सिस्टम अवैध धान रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। घटना के बाद पूरा प्रशासनिक तंत्र सवालों के घेरे में आ गया है।