Chhattiagarh Naxalite Surrender: 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर.. हथियार बनाने में था माहिर, जुगाड़ से बना लेता था लॉन्चर और ग्रेनेड

गिंजरू राम को छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। साथ ही, उसे अन्य पुनर्वास सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Chhattiagarh Naxalite Surrender: 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर.. हथियार बनाने में था माहिर, जुगाड़ से बना लेता था लॉन्चर और ग्रेनेड

Chhattiagarh Naxalite Surrender Today | Image- IBC24 News File


Reported By: Anjay Yadav,
Modified Date: January 17, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: January 17, 2025 12:03 am IST

Chhattiagarh Naxalite Surrender Today : कोण्डागांव: जिले में सुरक्षा बलों और राज्य सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता सामने आई है। 16 जनवरी को पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली गिंजरू राम उसेण्डी, जिसे कमलदास उसेण्डी भी कहा जाता है, ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। गिंजरू राम उत्तर बस्तर डिवीजन की टेक्निकल टीम एरिया कमेटी का कमांडर था और नक्सल संगठन में लंबे समय से सक्रिय था।

Read More: CG Compressed biogas plant: कोरबा समेत इन 6 जिलों को साय सरकार की सौगात.. जल्द की जाएगी कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना, गेल और बीपीसीएल करेगा बड़ा निवेश

नक्सल संगठन से मोहभंग

पुलिस के अनुसार, गिंजरू राम ने नक्सल संगठन की विचारधारा और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से परेशान होकर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। उसने बताया कि नक्सल संगठन में शोषण और गलत मानसिकता से कई लोग तंग आ चुके हैं। उसकी यह आत्ममुक्ति नक्सलियों के बीच सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकती है।

 ⁠

नक्सल गतिविधियों में भूमिका

Chhattiagarh Naxalite Surrender Today : गिंजरू राम नक्सल संगठन में हथियारों के निर्माण और मरम्मत में विशेष रूप से प्रशिक्षित था। वह भरमार बंदूक, हैंड ग्रेनेड और देशी लॉन्चर बनाने में माहिर था। उसकी तकनीकी विशेषज्ञता और नक्सल गतिविधियों में योगदान ने उसे संगठन में एक महत्वपूर्ण भूमिका दिलाई थी।

Read Also: Police-Naxalite Encounter Update: बस्तर के जंगल में 17 माओवादी ढेर.. बड़े पैमाने पर ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद, 1100 से ज्यादा जवान ऑपरेशन में शामिल..

सौंपी गई प्रोत्साहन राशि

गिंजरू राम को छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। साथ ही, उसे अन्य पुनर्वास सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस नीति का उद्देश्य नक्सलवाद से प्रभावित लोगों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाना है, और गिंजरू राम का आत्मसमर्पण इस दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown