Chhattisgarh Naxal Operation | Image Source | ANI
नारायणपुर: Chhattisgarh Naxal Operation: 21 मई को अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 27 नक्सलियों के खात्मे के बाद बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने माओवादी संगठनों की स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि माओवादी संगठनों के पास अब कोई प्रभावशाली नेतृत्व नहीं बचा है जो संगठन को पुनर्जीवित कर सके।
Chhattisgarh Naxal Operation: आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि पिछले 2-3 वर्षों में नक्सलियों ने अपने संसाधन, ताकत और कैडर का भारी नुकसान किया है। उनका जो भी नेतृत्व बचा है वह लगभग 70 साल पुराना और कमज़ोर है। उनका मानना है कि नक्सली नेतृत्व बहुत जल्द समाप्त हो जाएगा और संगठन का पूरी तरह से खत्म होना तय है।
#WATCH | Narayanpur, Chhattisgarh: “… Maoist organisations are left with no leadership. There is no leadership that can revive the organisation. In the last 2-3 years, they have lost resources, strength, and cadres. All the leadership they have is around 70 years of age. They… pic.twitter.com/ognTnx2l54
— ANI (@ANI) May 23, 2025
Chhattisgarh Naxal Operation: आईजी पी सुंदरराज ने आगे बताया कि पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) का नेतृत्व भी भाग चुका है लेकिन हमारे पास इसकी पूरी जानकारी है। कंपनी कमांडर और कैडर के पास अब एक ही विकल्प बचा है या तो वे हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करें या फिर अन्य नक्सलियों की तरह उनका अंत हो जाएगा।
#WATCH | Narayanpur, Chhattisgarh | “PLGA’s (People’s Liberation Guerrilla Army) leadership has also fled, but the security forces have the information. Their company commanders and the cadres have only one option left – to give up violence and surrender, otherwise their end will… pic.twitter.com/Bukqrs72Ba
— ANI (@ANI) May 23, 2025