Narayanpur Naxal Encounter: Police Killed 8 Naxalites in Abujhmar

Narayanpur Naxal Encounter: जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 8 नक्सलियों के मारे जानें की खबर

Narayanpur Naxal Encounter: जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 8 नक्सलियों के मारे जानें की खबर | Police Killed 8 Naxalites in Abujhmar

Edited By :   Modified Date:  June 15, 2024 / 11:53 AM IST, Published Date : June 15, 2024/11:25 am IST

नारायणपुर: Narayanpur Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में नई साय सरकार के गठन के साथ ही नक्सलियों की तो जैसे सामत ही आ गई है। प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में तैनात जवान लगातार नक्सलियों के खात्मे में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि नारायणुपर के अबूझमाड़ इलाके में एक बार फिर पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि जवानों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। हालांकि इस बात की अभी तक अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

Read More: Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2024: आवेदन करने के 15 दिन के भीतर नहीं मिला रोजगार तो मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बड़ा फैसला

Narayanpur Naxal Encounter : मिली जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ में पिछले दो दिनों से जवानों और नक्सलियों के बीच घमासान जारी था। दो दिन तक लगातार चल रही मुठभेड़ में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, एक पुलिस जवान के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। ये पूरी कार्रवाई कोंडागांव, नारायणपुर ,दंतेवाड़ा, कांकेर जिले के जवानोें ने की है।

Read More: SBI Home Loan: SBI ने ग्राहकों को दिया झटका…घर के लिए लोन लेना हुआ महंगा, बढ़ेगा EMI का बोझ 

Narayanpur Naxal Encounter : गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि ‘मोदी जी ने देश भर से नक्सलवाद को समाप्त किया चाहे वह आंध्रप्रदेश हो, तेलंगाना हो, बिहार बिहार हो, झारखंड हो या मध्य प्रदेश हो। मैं कहकर जाता हूं कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बना दीजिए और दो साल दे दीजिए। छत्तीसगढ़ से हम नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे।’ गृह मंत्री ने कहा, ‘जब तक नक्सलवाद है तब तक आदिवासी भाई बहनों के लिए बिजली, स्कूल, राशन की दुकान देने में परेशानी हो रही है। जो भी नक्सली बचे हैं उनको कहता हूं कि सरेंडर हो जाओ, आपको फिर से प्रतिस्थापित करेंगे नहीं तो लड़ाई का परिणाम तय है। नक्सलवाद को हम समाप्त कर देंगे।’

Read More: Naxal Encounter Breaking : जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 8 नक्सलियों के मारे जानें की खबर

Narayanpur Naxal Encounter : वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2004-14 की तुलना में 2014-23 में देश में वामपंथी उग्रवाद से संबंधित हिंसा में 52 प्रतिशत की गिरावट आई है और इस अवधि में मौतों की संख्या 69 प्रतिशत कम होकर 6,035 से 1,868 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार के गठन के बाद से सक्रिय अभियान चलाए गए हैं और इसके परिणामस्वरूप जनवरी से कम से कम 80 नक्सली मारे गए हैं और 125 से अधिक गिरफ्तार किए गए हैं जबकि 150 ने आत्मसमर्पण किया है। पिछले साल के अंत में, नक्सल प्रभावित राज्यों में सुरक्षा स्थिति की विस्तृत समीक्षा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को माओवादियों के खिलाफ सक्रिय रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

Read More: India vs Canada T20 World Cup : आज भारत और कनाडा के बीच होगा मुकाबला, जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे रोहित शर्मा

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो