Narayanpur News: राम लला के दर्शन कर लौटे रामभक्त, स्वागत से पहले बस स्टैंड में किया हनुमान चालीसा का पाठ
Narayanpur News: राम लला के दर्शन कर लौटे रामभक्त, स्वागत से पहले बस स्टैंड में किया हनुमान चालीसा का पाठ
Narayanpur News
नारायणपुर। Narayanpur News: राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार अयोध्या जाने वाले भक्तों की संख्या बढ़ गई है। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद नारायणपुर के रामभक्त बड़ी संख्या में अयोध्या रामलला के दर्शन कर वापस लौटे जिनका सनातन धर्म मंच के लोगों और रामभक्तों ने पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर में भव्य स्वागत किया।स्वागत के पहले भक्तों के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
Narayanpur News: 3 फरवरी को 41 की संख्या में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या के लिए निकले थे रामभक्त।अयोध्या से दर्शन कर लौटे राम भक्त ने कहा रामलला के दर्शन के बाद हमने आपने आप को इतना धन्य माना इस युग में इस काल में हमारा मनुष्य के रूप इस धरती पर जन्म लेना सार्थक हो गया।

Facebook



