Narayanpur Road Protest: गड्ढों में उगाए बेशरम के पौधे! जर्जर सड़कों पर यूथ कांग्रेस का अनोखा विरोध, मंत्री को दी खुली चुनौती

गड्ढों में उगाए बेशरम के पौधे! जर्जर सड़कों पर यूथ कांग्रेस का अनोखा विरोध...Narayanpur Road Protest: Shameless plants grown in potholes

Narayanpur Road Protest: गड्ढों में उगाए बेशरम के पौधे! जर्जर सड़कों पर यूथ कांग्रेस का अनोखा विरोध, मंत्री को दी खुली चुनौती

Narayanpur Road Protest | Image Source | IBC24

Modified Date: July 1, 2025 / 03:56 pm IST
Published Date: July 1, 2025 3:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नारायणपुर- जर्जर सड़कों पर अनोखा विरोध,
  • गड्ढों में लगाए बेशरम के पौधे,
  • मंत्री को दिया खुला चैलेंज,

नारायणपुर: Narayanpur Road Protest:  नगर की बदहाल सड़कों से तंग आकर आज एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज़ में विरोध जताया। सड़कों में बने जानलेवा गड्ढों में उन्होंने बेशरम का पौधा लगाकर प्रशासन की नाकामी पर करारा तंज कसा और क्षेत्रीय मंत्री को खुले तौर पर चुनौती दी।

Read More : Husband Killed Pregnant Wife: मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखता था पति, गर्भवती पत्नी ने रोका तो रची खौफनाक साजिश, क्राइम पेट्रोल देखकर दिया वारदात को अंजाम

Narayanpur Road Protest:  एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस का यह अनोखा प्रदर्शन प्रशासन को जगाने की एक कोशिश है। अब देखना होगा कि जर्जर सड़कों पर हो रहे इस विरोध के बाद शासन-प्रशासन कोई ठोस क़दम उठाता है या नहीं। नारायणपुर नगर की टूटी-फूटी सड़कों और जानलेवा गड्ढों को लेकर सोमवार को एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। विरोध जताने के लिए उन्होंने गड्ढों में बेशरम का पौधा” लगाकर शासन-प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए।

 ⁠

Read More : Govt Employees Promotion Updates: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर.. अब इस आधार पर होगा प्रमोशन, कैबिनेट के फैसले पर मुहर..

Narayanpur Road Protest:  प्रदर्शन के दौरान राहगीरों को कमल का फूल भेंट कर नारा लगाया गया हमारी भूल, कमल का फूल! प्रदर्शनकारियों ने कहा कि माइंस से जुड़े भारी वाहनों की आवाजाही से नारायणपुर, ओरछा, कोंडागांव और अंतागढ़ मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है, और रोज़ाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद ज़िम्मेदार लोग आंखें मूंदे बैठे हैं।

Read More : Smart Meter Bill: स्मार्ट मीटर बना स्मार्ट लूट का जरिया? बिल चार गुना बढ़ा, कलेक्ट्रेट में फूटा उपभोक्ताओं का गुस्सा, बोले- बिना बिजली के भी दौड़ रहा मीटर

Narayanpur Road Protest:  यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बोधन देवांगन ने कहा की मंत्री केदार कश्यप जी को हम खुला चैलेंज देते हैं कि अगर वे भानपुरी से नारायणपुर तक इन सड़कों से होकर सफर करते हैं तो हम उन्हें गुलाब का फूल भेंट करेंगे। ये सड़कें आम लोगों के लिए ख़तरा बन चुकी हैं। वहीं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विजय सलाम ने कहा की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, यात्रियों और स्कूली बच्चों को रोज़ाना ख़तरा झेलना पड़ रहा है। यदि जल्द मरम्मत नहीं हुई, तो आंदोलन और भी उग्र होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।