Govt Employees Promotion Updates: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर.. अब इस आधार पर होगा प्रमोशन, कैबिनेट के फैसले पर मुहर..
मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अगुवाई में हुई इस बैठक में अलग-अलग विभागों के 24 प्रस्तावों को मंत्रिमंडल की तरफ से हरी झंडी दी गई।
Govt Employees Promotion Updates || Image- ETHRWorld.com
- 🔹 1. सरकारी कर्मचारियों को वेतन स्तर के आधार पर प्रमोशन
- 🔹 2. मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को मिली मंजूरी
- 🔹 3. पुनौराधाम में माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण हेतु ₹883 करोड़ स्वीकृत
Govt Employees Promotion will be done on the basis of salary level: पटना: बिहार की नीतीश सरकार के द्वारा आज कैबिनेट की अहम् बैठक की गई। मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अगुवाई में हुई इस बैठक में अलग-अलग विभागों के 24 प्रस्तावों को मंत्रिमंडल की तरफ से हरी झंडी दी गई। मीटिंग में राज्य कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया।
बिहार कैबिनेट के निर्णय
- 1. बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान किये जाने हेतु मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना प्रारंभ करने तथा इस पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹1,00,00,000/- (एक करोड़ रूपये) मात्र वार्षिक व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
- 2. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग कला, संस्कृति के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास हेतु बिहार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, दुर्लभ और विलुप्तप्राय कला रूपों को संरक्षित करने हेतु ‘मुख्यमंत्री गुरू-शिष्य परम्परा योजना प्रारंभ करने तथा इस पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹1,11,60,000/- (एक करोड़ ग्यारह लाख साठ हजार रूपये) मात्र वार्षिक व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
- 3. केन्द्र प्रायोजित नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु कुल 3635.15 लाख (छत्तीस करोड़ पैंतीस लाख पंद्रह हजार) रूपये से योजना कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
- 4. चतुर्थ कृषि रोड मैप ( डी०पी०आर०) अंतर्गत कृषोन्नति योजना के तहत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना (60:40) के कार्यान्वयन के लिये बामेती एवं जिला स्तरीय कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्थापना (वेतन, नियत मानदेय) तथा प्रशासनिक मद में व्यय हेतु कुल 8099.20 लाख (अस्सी करोड़ निनानवे लाख बीस हजार) रूपये मात्र की लागत पर योजना का कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
- 5. चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (60:40) के मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना अंतर्गत अनुमण्डल स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला की स्थापना, जैव उर्वरक एवं कार्बनिक उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला की स्थापना तथा मिट्टी जाँच प्रयोगशालाओं का सुदृढीकरण घटक का वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्यान्वयन एवं इस हेतु कुल 3049.37227 लाख (तीस करोड़ उनचास लाख सैंतीस हजार दो सौ सताईस) रूपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
- 6. चतुर्थ कृषि रोड मैप ( डी०पी०आर०) अंतर्गत कृषोन्नति योजना के तहत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना (60:40) के कार्यान्वयन के लिये बामेती एवं जिला स्तरीय कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रशिक्षण, परिभ्रमण, पी०जी०डी०ए०ई०एम सम्पर्क कक्षा हेतु कुल 4102.95 लाख ( एकतालीस करोड़ दो लाख पंचानवे हजार) रूपये मात्र की लागत पर योजना का कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय की स्वीकृति के संबंध में।
- Govt Employees Promotion will be done on the basis of salary level
- 7. “सुलभ संपर्कता योजना’ के तहत मोतिहारी जिलान्तर्गत गम्हरिया चौक, रक्सौल (NH-28A) से गम्हरिया चौक, आदापुर तक का पथ जिसकी कुल लम्बाई – 12.8 कि०मी० एवं पथ के आरेखन, चेनेज 4.00 कि०मी० पर अवस्थित 77.48 मी० लम्बई एवं चेनेज – 10.270 कि०मी० पर अवस्थित 58.120 मी० लम्बाई का उच्चस्तरीय पुल का निर्माण तथा संचालन एवं प्रबंधन कार्य (कुल 07 वर्ष की अवधि) की कुल राशि रू० 37.0744 करोड़ रूपये (सैंतिस करोड़ सात लाख चौवालीस हजार रूपये) मात्र पर प्रशासनिक अनुमोदन प्रदान करने के संबंध में।
- 8. सिंचाई प्रमंडल, जहानाबाद अन्तर्गत जहानाबाद जिला के पुनहदा पंचायत में विभिन्न गांव में सिंचाई योजनाओं का पुनर्स्थापन एवं सम्पोषण कार्य, प्राक्कलित राशि ₹42.9826 करोड़ (बियालीस करोड़ अंहान्वे लाख छब्बीस हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति।
- 9. राज्य में औद्योगिक गतिविधि को प्रोत्साहन देने के लिए भवन उपविधि 2014 ( संशोधित – 2022 ) में संशोधन की स्वीकृति के संबंध में।
- 10.अररिया, मौजा- रामपुर कोदरकट्टी, थाना सं०-305, खाता सं0-1121 के विभिन्न खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा – 20.60 एकड़ गैरमजरूआ खास बिहार सरकार की भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट – I) पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, अररिया के निर्माण हेतु स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति के संबंध में।
- 11. बेगूसराय जिलान्तर्गत अंचल – बरौनी के मौजा- सिमरिया, थाना सं0-500, खाता सं0-458, खेसरा सं0-5090, रकबा – 18 एकड़ 25.5 डी० एवं मौजा- मल्हीपुर, थाना सं0-503, खाता सं0 – 261, खेसरा सं0-890, रकबा – 22 एकड़ कुल प्रस्तावित रकबा – 40 एकड़ 25.5 डी० (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट – I) गैरमजरूआ खास, किस्म – बालू/रेता, सिमरिया घाट / धाम की भूमि पर्यटन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति के संबंध में।
- 12. सात निश्चय -2 के तहत बिहार के युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार क्षमता, नेतृत्व विकास, सशक्त नेटवर्किंग और करियर संवर्धन के नए अवसर प्रदान करने हेतु “मुख्यमंत्री – प्रतिज्ञा’ (CM Promotion of Readiness, Awarenss and Technical Insights for Guiding Youth Advancement (CM-PRATIGYA ) ) योजना के क्रियान्वयन की स्वीकृति एवं इस योजना को लागू करने हेतु प्रथम वर्ष 2025-26 में कुल रू. 40.6924 करोड़ (रूपये चालीस करोड़ उन्हत्तर लाख चौबीस हजार मात्र) की राशि एवं वित्तीय वर्ष 2026-27 से 2030-31 में प्रत्येक वर्ष रू. 129.0147 करोड़ (रूपये एक सौ उनत्तीस करोड़ एक लाख सैंतालीस हजार मात्र) की दर से कुल राशि रू. 685.7659 करोड़ (रूपये छः सौ पचासी करोड़ छिहत्तर लाख उनसठ हजार मात्र) की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
- 13. बिहार कारखाना नियमावली, 1950 के नियम 95 से संबंधित 13 अनुसूचियों में अंकित खतरनाक प्रक्रियाओं में सभी महिलाओं को नियोजित करने एवं गर्भवती महिला एवं दुग्धपान कराने वाली माताओं के नियोजन को प्रतिषिद्ध करने हेतु बिहार कारखाना (संशोधन) नियमावली, 2025 की स्वीकृति के संबंध में।
- Govt Employees Promotion will be done on the basis of salary level
- 14. वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अंतर्गत कृषि रोड मैप के तहत मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम की कुल 4900.00 लाख रू० (उनचास करोड़ रूपये) की योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु निकासी एवं व्यय की स्वीकृति ।
- 15. सेवानिवृत मुख्य न्यायाधीशों एवं न्यायाधीशों को घरेलू सहायता एवं अन्य सुविधाएं नियमावली 2025 की स्वीकृति के संबंध में।
- 16. सीतामढ़ी जिले में अवस्थित माँ सीता की जन्मस्थली, पुनौराधाम का श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के अनुरूप समग्र विकास किये जाने हेतु तैयार की गयी वृहद् योजना एवं लागत राशि 882,87,00,000/- ( आठ सौ बेरासी करोड़ सतासी लाख) रूपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति, योजना के वित्त पोषण की रूप-रेखा तथा क्रियान्वयन के उपरांत प्रभावी संचालन एवं प्रबंधन की योजना की स्वीकृति के संबंध में।
- 17. आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के निमित्त मतपत्रों के मुद्रण हेतु बिहार वित्त (संशोधन) नियमावली, 2024 के नियम 131द के तहत नामांकन के आधार पर पश्चिम बंगाल, राज्य सरकार के उपक्रम मेसर्स सरस्वती प्रेस लिमिटेड, 11 बी०टी० रोड, कोलकाता – 700056 को प्राधिकृत करने की अनुमति दिये जाने की स्वीकृति के संबंध में।
- 18. केन्द्र प्रायोजित स्कीम (60:40) राष्ट्रीय जलीय पारिस्थितिकी तंत्र संरक्षण अन्तर्गत गोकुल जलाशय, भोजपुर के समेकित प्रबंधन वित्तीय वर्ष 2025-26 से योजना के क्रियान्वयन हेतु 2028-29 तक कुल रू० 3248.30 लाख (बत्तीस करोड़ अड़तालिस लाख तीस हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति।
- 19. स्वास्थ्य विभाग के अधीन राज्य के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में शैक्षणिक पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
- 20. राज्य के विभिन्न सेवाओं/संवर्गों में प्रोन्नति के लिए वेतन स्तर के आधार पर निर्धारित न्यूनतम कालावधि में संशोधन के संबंध में।
#Bihar #मुख्यमंत्री_नीतीश_कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी। मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना और पुनौरा धाम में माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण के लिए 883 करोड़ रूपये की मंजूरी। @AIRNewsHindi @IPRDBihar pic.twitter.com/HA4RrqtDii
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) July 1, 2025

Facebook



