Naxali Encounter: नारायणपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, शीर्ष कमांडर समेत पांच नक्सली ढेर

6 Naxalites killed in narayanpur: मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 6 से अधिक नक्सली ढेर हो गए हैं। नक्सलियों के शीर्ष कमांडर के भी ढेर होने की खबर है

Naxali Encounter: नारायणपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, शीर्ष कमांडर समेत पांच नक्सली ढेर
Modified Date: July 18, 2025 / 08:16 pm IST
Published Date: July 18, 2025 6:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सलियों के शीर्ष कमांडर के भी ढेर होने की खबर
  • महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ जारी

नारायणपुर: Naxali Encounter, नारायणपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ऑपरेशन मानसून के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे गए हैं। सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। अबूझमाड़ के जंगलों में जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है।

Naxali Encounter, मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 6 से अधिक नक्सली ढेर हो गए हैं। नक्सलियों के शीर्ष कमांडर के भी ढेर होने की खबर है। बहरहाल महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ जारी है। फिलहाल 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। उनके पास से AK 47 राइफल, SLR राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। जिले के एसपी रॉबिनशन गुरिया ने पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है।

read more: Chaitanya Baghel Arrested: चैतन्य बघेल को कोर्ट से ED दफ्तर लेकर पहुंची टीम, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प-हाथापाई 

 ⁠

21 दिनों तक चले अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराया

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास घने जंगलों में 21 दिनों तक चले व्यापक अभियान में कम से कम 31 नक्सलियों को मार गिराया था। सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह और छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण देव गौतम ने बताया कि 21 अप्रैल से शुरू हुए 21 दिनों के अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 31 माओवादियों के शव बरामद किए हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान) विवेकानंद ने कहा कि अब तक पहचाने गए नक्सलियों पर 1.72 करोड़ रुपये का इनाम था। सुरक्षा बलों ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी जब्त किया था और नक्सलियों की चार तकनीकी इकाइयों को नष्ट कर दिया था। जो कि हथियार और आईईडी बनाती थीं। अधिकारियों ने कहा कि अभियान के दौरान तथ्यों और सूचनाओं का विश्लेषण करने के बाद, यह सुरक्षित रूप से माना जा सकता है कि मुठभेड़ों के दौरान कई वरिष्ठ माओवादी नेता या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सीएम विष्णुदेव साय ने भी सुरक्षाबलों की इस सफलता पर ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने फिर से 31 मार्च 2026 तक प्रदेश केा नक्सल मुक्त बनाने के अमित शाह के वादे को दोहराया है।

read more: Tata Power Share Price: ब्रोकिंग फर्म ने दी BUY की सलाह, टारगेट प्राइस तय, कहा- निवेश का सुनहरा मौका!


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com