राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : विदेशी नर्तक कलाकारों की आवाज में गूंजा ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : National Tribal Dance Festival: 'Chhattisgarhia Sable Badhiya' reverberated in the voice of foreign dancer

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : विदेशी नर्तक कलाकारों की आवाज में गूंजा ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: November 3, 2022 10:00 am IST

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 नवंबर को साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्योत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने दर्शक दीर्घा में बैठकर आदिवासी नृत्य महोत्सव का आनंद लिया। समारोह में मालदीव, सर्बिया, मंगोलिया, न्यूजीलैण्ड और इंडोनेशिया के नर्तक दल ने मनमोहक प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में करीब 4 हजार किलोमीटर दूर सर्बिया से आए 10 सदस्यीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य कौशल को देखकर दर्शक काफी उत्साहित हुए।

यह भी पढ़े :  Teenage girl Raped : किशोर लड़की से हैवानियत! पहले तीन दिनों तक किया रेप, फिर गले में गमछा बांध पूरे गांव में घुमाया

न्यूजीलैण्ड के नर्तक दल ने शंख बजाकर नृत्य की शुरूआत करते हुए लोक नृत्य हाका से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। न्यूजीलैण्ड के आदिवासी कलाकार अपने पारंपरिक वेश-भूषा में मंच पर पहुंचे और अपने विशिष्ट रीति-रिवाज के अनुसार नृत्य की प्रस्तुति देने से पहले छत्तीसगढ़ राज्य को मित्र बनाने की परंपरा को प्रतीक के रूप में निभाया। उन्होंने अपनी भाषा में छत्तीसगढ़ राज्य से मित्रता की घोषणा की। नर्तक दल के कलाकारों ने एक सुर में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का उद्घोष कर मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का अभिवादन किया।

 ⁠

 


लेखक के बारे में