Mahakumbh Conclave 2025: अपने पापों से मुक्त होना चाहते हैं तो आकर गंगा में डुबकी लगाइए…,नवल गिरी महाराज ने गंगा पर उंगली उठाने वालों पर कसा तंज
Mahakumbh Conclave 2025: अपने पापों से मुक्त होना चाहते हैं तो आकर गंगा में डुबकी लगाइए...,नवल गिरी महाराज ने गंगा पर उंगली उठाने वालों पर कसा तंज
Mahakumbh Conclave 2025 | Photo Credit: IBC24
राजिम: Mahakumbh Conclave 2025 प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बीच बीते 12 फरवरी से छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ का आगाज भी हो चुका है, जो कि आने वाले 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक रहेगा। इसी बीच प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए राजिम में महाकुंभ कॉन्क्लेव ‘संगम से संगम’ तक के नाम से एक कार्यक्रम का अयोजन किया है। इस कार्यक्रम में राजिम कुंभ कल्प के साथ ही प्रयागराज महाकुंभ की यशगाथा तमाम संतो द्वारा कही जा रही है।
Mahakumbh Conclave 2025 इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज, भगवताचार्य श्री जालेश्वर महाराज और संत श्री युधिष्ठिर लाल जी महाराज द्वारा महाकुंभ के सफल आयोजन पर, सनातन का सबसे बड़ा आयोजन को लेकर, 55 करोड़ से ज्यादा लोगों का मैनेजमेंट को लेकर, महाकुंभी में नई तकनीक से सुरक्षित और सफल आयोजन के लेकर तमाम सवालों का जवाब दिया जा रहा है।
इस दौरान भगवताचार्य श्री नवल गिरी महाराज ने कहा कि जब कोई संत और साधु अगर धर्म सत्ता में होता है तो पूरा विश्व उसको देखता है। आपने देखा होगा कि हमारे मोदी पूरे साधु है। योगी जी वो तो साधु है ही है। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि प्रयागराज मे एक ऐसा परिणाम निकलकर सामने आया कि एक इतनी अपार भीड़ 60 करोड़ लोगों ने एक साथ स्नान किया। साथ में खाने की व्यवस्था भी शासन की ओर से की गई। ये पूरा विश्व देख रहा है। ये भारत की ताकत है, भारत का सनातन है।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जहां जहां पर भाजपा की सरकार है वहां वहां ऐसी ही कुंभ, ऐसी ही ताकत आपको देखने को मिलेगी। उदाहरण देते हुए नवल गिरी महाराज ने कहा कि ऐसी ताकत आपको महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगी। और अभी तो आपको राजिम कुंभ में देखने को मिल रहा है।

Facebook



