Naxalite in Pakhanjur: नक्सलियों ने फिर फैलाई दहशत… बैनर पोस्टर से छावनी में तब्दील हुआ गांव, दी ये चेतावनी
Naxalite in Pakhanjur: नक्सलियों ने फिर फैलाई दहशत... बैनर पोस्टर से छावनी में तब्दील हुआ गांव, दी ये चेतावनी
Naxalite
पखांजूर। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में इन दिनों नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। आए दिन नक्सली किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नक्सलियों द्वारा 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की वर्षगांठ मनाई जाएंगी, जिसे लेकर वे बीते दिनों से नक्सली पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने के लिए जगह-जगह बैनर-पोस्टर फेंककर ग्रामीणों से अपील कर रहे है। वहीं, आज नक्सलियों द्वारा सड़क पर ट्रैक्टर चलाकर 2 जगह खोदे गए हैं।
Read More: Chhattisgarh Exit Polls 2023: बस्तर-सरगुजा में भाजपा का शानदार कमबैक, कांग्रेस को इतनी सीटों पर मिल सकती है हार
नक्सलियों ने अचिनपुर और बुरका 2 जगह सड़क खोदे हैं और गांव में बैनर पोस्टर से छावनी में तब्दील किया है। वहीं, बुरका में लगे मोबाइल टॉवर में आगजनी की है। बता दें कि नक्सलियों ने कुछ दिन पहले मालेवाही थाना क्षेत्र में भी मोबाइल टावर के जनरेटर में आग लगाई थी। वहीं, मौके पर पर्चे भी फेंककर नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाने की अपील की थी। नक्सलियों की इन हरकतों से गांव में दहशत का माहौल है। छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।
Read More: Deepak Baij On Exit Poll: ‘चार राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार…’, एग्जिट पोल पर सामने आया PCC चीफ दीपक बैज का बयान
बता दें कि हर साल 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की वर्षगांठ मनाते हैं। बता दें कि पीएलजीए यानी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की इस बार 23वीं वर्षगांठ है। नक्सलियों ने गुरिल्ला युद्ध के लिए साल 2000 में पीएलजीए की स्थापना की थी। इसी खुशी में नक्सली हर साल पीएलजीए की स्थापना दिवस मनाते हैं।

Facebook



