Bijapur Naxal News : बौखलाहट में नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पर्चा छोड़कर लगाया ये आरोप
बौखलाहट में नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, Naxalites killed a villager in Bijapur on suspicion of being an informer
Bijapur Naxal News | Photo Source: File Photo
बीजापुरः Bijapur Naxal News छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से अब माओवादियों पर दवाब बढ़ता जा रहा है और वो बैकफुट पर चले गए हैं। यही वजह है कि समय-समय पर अलग-अलग वारदातों का अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश करते हैं। इसी बीच अब बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया।
Bijapur Naxal News मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला जिले के पोषड़पल्ली गांव का है। नक्सलियों ने युवक पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है और उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। माओवादियों ने लाश के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें मुखबिरी की सजा देने की बात कही गई है। ग्रामीणों और परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस इसे लेकर जांच में जुट गई है।
बता दें कि बीतें दिनों जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। जवानों ने एक साथ 31 नक्सलियों को मार गिराया था। अबूझमाड़ इलाके में नक्सली बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे थे। जवानों की इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर दबिश दी और इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया था।

Facebook



