Covid-19 : प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा
New cases of corona in Chhattisgarh: New cases of corona increasing in the state, increase in the number of active patients
2380 new corona cases were found in the last 24 hours
New cases of corona in Chhattisgarh : रायपुर। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार एक्शन में आ गई। राज्यों और स्वास्थ्य मंत्रालयों से जुड़े अधिकारियों के साथ मॉत ड्रिल से लेकर इसके रोकथाम को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच सरकार ने 5 जांच उपकरणों के दाम पर कैपिंग बढ़ाने का फैसला लिया है। ये कैपिंग अगले आदेश तक लागू रहेगा।
read more : जवानों को एकमुश्त 1 करोड़ रुपए देगी प्रदेश सरकार, इन जवानों को ही मिलेगी यह राशि
छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामलों में दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। गुरूवार को 15 नए मरीज मिले जिसमें से सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर से 9 केस मिले। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 64 तक पहुंची। वहीं संक्रमण दर 2.18 प्रतिशत के करीब है।
read more : यहां पैसों के बल पर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरोना के यू-टर्न से सरकार एक्टिव
भारत में कोरोना के यू-टर्न से सरकार एक्टिव हो गई है। संक्रमण की गति पर लगाम कसने के लिए सरकार कोरोना की जांच में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट जैसे पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग मशीन, नेबुलाइजर, डिजिटल थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर पर ट्रेड मार्जिन तय कर दिया है। यह 30 जून, 2023 या फिर अगले आदेश तक लागू रहेगा। बता दें कि 31 मार्च को कैपिंग की डेडलाइन खत्म हो रही थी

Facebook



