Newly Elected Congress Councilor Missing? Mobile Also Switch Off

आखिर कहां गए कांग्रेस के नव निर्वाचित पार्षद? सभी का मोबाइल भी आ रहा बंद

आखिर कहां गए कांग्रेस के नव निर्वाचित पार्षद? सभी का मोबाइल भी आ रहा बंद! Newly Elected Congress Councilor Missing? Mobile Also Switch Off

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : December 25, 2021/5:28 pm IST

रायपुर: Congress Councilor Missing? 15 नगरीय निकायों में महापौर, अध्यक्ष या सभापति बनाने से पहले कांग्रेस पार्टी अपने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को राज्य के भीतर या बाहर घुमाने ले गई है। खासकर चार नगर निगम बीरगांव, भिलाई, रिसाली और चरौदा के कांग्रेस पार्षद अपने क्षेत्र दिखाई नहीं दे रहे हैं और अधिकांश पार्षदों के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं।

Read More: यहां मेडिकल कॉलेज में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 33 छात्र मिले संक्रमित, सभी छात्रों को किया गया क्वारंटाइन

Congress Councilor Missing? बता दें कि कल शाम भिलाई निगम, प्रेम नगर और सारंगढ़ नगर पंचायत के नवनिर्वाचित पार्षदों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है। सभी पार्षदों को सीएम भूपेश बघेल ने बधाई दी है। पार्षदों के राज्य के भीतर या बाहर घूमने पर कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है।

Read More: ‘देह व्यापार करती है मेरी पत्नी…साहब वापस दिला दो’, वीडियो में पत्नी को किसी और के साथ देखकर चकराया पति का माथा

कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि लोकतंत्र में सावधानी बरतनी चाहिए। गोवा में बहुमत हमें मिला लेकिन अमित शाह सरकार बीजेपी की बना लिए। उन्होंने कहा कि अपने पार्षदों को अपने साथ रखने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। 15 निकायों की जनता ने भाजपा के सभी बड़े नेताओं को नकार दिया है।

Read More: 7th Pay Commission: बजट से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, 18000 से बढ़कर 26000 रुपये होगा बेसिक पे

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कांग्रेस के पार्षद और कार्यकर्ता चाहते हैं कि उनकी मर्जी से निकायों में महापौर या अध्यक्ष बने। लेकिन कांग्रेस नेताओं के कई गुट है, जो अपनी पसंद से महापौर बनाने चाहते है। इसलिए कांग्रेस डर से अपने पार्षदों को घुमा रही है। हालांकि कहा जा रहा है पार्षदों को रायपुर में ही रखा गया है।

Read More: 27 से 29 दिसंबर के बीच छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग की चेतावनी