Rahul Gandhi in Chhattisgarh: इस दिन आएगा किसान न्याय योजना का अगला किस्त, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान
Rahul Gandhi in Chhattisgarh: इस दिन आएगा किसान न्याय योजना का अगला किस्त, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान
बिलासपुर। Rahul Gandhi in Chhattisgarh प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं दूसरी ओर लगातार केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी मौके पर आज एक बार फिर राहुल गांधी प्रदेश दौरे पर पहुंचे हुए है। राहुल गांधी बिलासपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान जिलेवासियों को राहुल गांधी ने 597.61 करोड़ के 413 विकास कार्यों की सौगात दी।
जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मंच को संबोधित किया। सीएम भूपेश ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में यहीं नसबंदी कांड हुआ था। राहुल गांधी आए थे। परिवारों से मुलाकात किए थे। जहां अन्याय अत्याचार होता है राहुल गांधी वहां खड़े होते हैं। नफरत के बाजार में मोहब्बत का दुकान खोलने के लिए राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा किया।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जमकर तारीफ किया। वहीं दूसरी ओर भाजपा पर भी जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने 28 सितंबर को मल्लिकार्जुन खरगे आने की बात कही। उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को मल्लिकार्जुन खरगे आ रहे हैं। इस दौरान वे किसान न्याय योजना की अगला किस्त का वितरण करेंगे।

Facebook



