CG News : अगली बार बस्तर में होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक, सीएम साय बोले- यह हमारे लिए गौरव की बात

अगली बार बस्तर में होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक, Next time the Central Regional Council meeting will be held in Bastar

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 08:15 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 08:15 PM IST

रायपुर: CG News : मध्य क्षेत्रीय परिषद की वाराणसी में आयोजित 25वीं बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि अगली बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ के बस्तर में किया जाएगा। यह निर्णय देश के दूरस्थ और चुनौतीपूर्ण अंचलों को राष्ट्रीय नीति-निर्धारण की मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है। बस्तर जैसे क्षेत्र में इस स्तर की बैठक का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समावेशी विकास और सुशासन की नीति का सशक्त प्रतीक है।

Read More : Midjourney AI Video Generator: वीडियो बनाने वालों के लिए जरूरी खबर, ये टूल्स करेगी आपकी मदद, ऐसे कर सकेंगे उपयोग 

CG News : बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि अगली परिषद बैठक तक बस्तर में नक्सल उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय और निर्णायक प्रगति हो चुकी होगी। इस विश्वास के साथ, परिषद ने बस्तर क्षेत्र को शांति, स्थायित्व और विकास के एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा है। यह घोषणा राज्य और केंद्र के बीच बेहतर समन्वय और सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रमाण है।

Read More : Today Live News and Updates 24th June 2025: ‘आपातकाल क्या था, इसकी व्याख्या कोई एक वाक्य में नहीं हो सकती’, अमित शाह ने संबोधन में कही ये बात 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बस्तर में इस तरह की उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन न केवल क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, बल्कि इससे वहां के विकास को नई ऊर्जा भी प्राप्त होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से बस्तर अब संघर्ष का नहीं, संभावनाओं का प्रतीक बनने की ओर अग्रसर है।