NIA Raid In Kanker : छत्तीसगढ़ में NIA ने फिर दी दबिश, इस मामले में 6 जगहों पर मारा छापा, 2 लोगों को किया गिरफ्तार

NIA Raid In Kanker : नक्सल मुद्दों से जुड़े मामले में NIA की टीम लगातार छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में छापामार कार्रवाई कर रही है।

NIA Raid In Kanker : छत्तीसगढ़ में NIA ने फिर दी दबिश, इस मामले में 6 जगहों पर मारा छापा, 2 लोगों को किया गिरफ्तार

NIA Raid In Kanker


Reported By: Amit Choubey,
Modified Date: June 29, 2024 / 10:18 am IST
Published Date: June 29, 2024 10:18 am IST

कांकेर : NIA Raid In Kanker : नक्सल मुद्दों से जुड़े मामले में NIA की टीम लगातार छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में छापामार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर NIA की टीम ने प्रदेश में छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में NIA की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार भी की है। तलाशी के दौरान NIA की टीम ने कई अहम सबूत भी जब्त किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, NIA की टीम ने कांकेर जिले के सुदूरवर्ती गांव आमाबेड़ा, मुंजालगोंदी, कलमुच्चे, जीवलामारी समेत 6 जगहों पर छापा मरा है। यह छापेमारी नक्सल मुद्दों से जुड़े मामले में की गई है। इस दौरान NIA की टीम ने तलाशी के दौरान कई मोबाइल, एक प्रिंटर, नगदी रकम और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। NIA की टीम की छापामार कार्रवाई देर रात तक चली है।

यह भी पढ़ें : VD Sharma Statement: सांसद वीडी शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, कहा- ‘खजुराहो को मिलेगी फिल्म सिटी की सौगात’! 

 ⁠

NIA ने 26 जून को भी की थी छापेमारी

NIA Raid In Kanker :  बता दें कि, इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के संदिग्ध सदस्यों द्वारा भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की थी।

दुबे की चार नवंबर को 2023 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की अब तक की जांच के अनुसार प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से जुड़े हथियारबंद हमलावरों ने भाजपा नेता की हत्या की थी।

NIA Raid In Kanker :  जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘भाकपा (माओवादी) के पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी के विभिन्न संदिग्धों और नक्सल समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए NIA ने आज तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की थी। बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपए नकद के साथ-साथ नक्सली विचारधारा का प्रचार करने वाले पर्चे और साहित्य भी बरामद किये गए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.