BJP leader Ratan Dubey Murder Case: भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले NIA का बड़ा एक्शन, जिला युवा कांग्रेस महासचिव गिरफ्तार, रह रहा था यहां छिपकर
भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले NIA का बड़ा एक्शन, जिला युवा कांग्रेस महासचिव गिरफ्तार, NIA takes big action in BJP leader Ratan Dubey murder case
- भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या को लेकर एनआईए ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को गिरफ्तार किया।
- रतन दुबे की हत्या विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की गई थी।
- यह हत्या सुपारी किलिंग का मामला माना जा रहा है।
नारायणपुर: BJP leader Ratan Dubey Murder Case: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में एनआईए की टीम ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसे रायपुर के मौहदापारा इलाके से पकड़ा है। NIA की टीम इस मामले की लंबे समय से जांच कर रही थी।
BJP leader Ratan Dubey Murder Case: बता दें कि नारायणपुर जिले में विधानसभा चुनाव से ठीक 3 दिन पहले BJP के नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत सदस्य रतन दुबे चुनाव प्रभार के लिए गांव गए थे। बाजार में वे नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी। रतन दुबे पर किए गए हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पूरे हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की टीम कर रही थी। इस हत्याकांड के संदर्भ में एनआईए की टीम ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को रायपुर के मौदहापारा से गिरफ्तार किया है। शिवानंद नाग अभी जिला युवा कांग्रेस का महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुपारी किलिंग के चलते रतन दुबे की हत्या हुई थी।
#BJP नेता रतन दुबे हत्याकांड केस में एक्शन#CGNews | #Chhattisgarh | @BJP4CGState | @CG_Police | @INCChhattisgarh
— IBC24 News (@IBC24News) April 24, 2025

Facebook



