Now GST and ED will share data
रायपुर: Now GST and ED will share data हाल ही में हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक में GST और ED को आपस में डेटा शेयर करने को लेकर चर्चा हुई थी, उसके बाद से व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है। व्यापारियों का कहना है की पहले GST में लगातार हो रहे बदलाव और नए-नए नियमों से व्यापारी परेशान है उस पर से अब ईडी को भी शामिल किए जाने की चर्चा है । इस मामले में छत्तीसगढ़ के जीएसटी मंत्री और डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव का कहना है कि बैठक में इस बात का विरोध किया गया था, लेकिन बाद में क्लारिफिकेशन दिया गया की सिर्फ ED अपने डेटा GST के साथ साझा करेगा।
Now GST and ED will share data GST को ED के अंदर नहीं शामिल किया जा रहा है सिर्फ ED अपनी जांच में आए डेटा को GST के साथ साझा करेगा । वहीं इस मामले में छग चेंबर ऑफ कॉ़मर्स ने GST मंत्री और केंद्रिय GST आयुक्त से अलग अलग मिलकर स्थिती को स्पष्ट करने की मांग की है । छग सराफा के कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली के मुताबिक इस चर्चा मात्र से व्यापारियों में भय का माहौल हो गया है इसलिए सरकार को चाहिए की अपनी स्थिती स्पष्ट करें।