Raipur News: अब आपस में डेटा शेयर करेगी GST और ED? , डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कही ये बात

Raipur News: अब आपस में डेटा शेयर करेगी GST और ED? , डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कही ये बात Raipur News: अब आपस में डेटा शेयर करेगी GST और ED? , डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: July 17, 2023 / 02:10 PM IST
,
Published Date: July 17, 2023 2:00 am IST
Raipur News: अब आपस में डेटा शेयर करेगी GST और ED? , डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कही ये बात

रायपुर: Now GST and ED will share data हाल ही में हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक में GST और ED को आपस में डेटा शेयर करने को लेकर चर्चा हुई थी, उसके बाद से व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है। व्यापारियों का कहना है की पहले GST में लगातार हो रहे बदलाव और नए-नए नियमों से व्यापारी परेशान है उस पर से अब ईडी को भी शामिल किए जाने की चर्चा है । इस मामले में छत्तीसगढ़ के जीएसटी मंत्री और डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव का कहना है कि बैठक में इस बात का विरोध किया गया था, लेकिन बाद में क्लारिफिकेशन दिया गया की सिर्फ ED अपने डेटा GST के साथ साझा करेगा।

Gwalior News: एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर, कहा प्रियंका के चंबल में आने से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेंगी

Now GST and ED will share data GST को ED के अंदर नहीं शामिल किया जा रहा है सिर्फ ED अपनी जांच में आए डेटा को GST के साथ साझा करेगा । वहीं इस मामले में छग चेंबर ऑफ कॉ़मर्स ने GST मंत्री और केंद्रिय GST आयुक्त से अलग अलग मिलकर स्थिती को स्पष्ट करने की मांग की है । छग सराफा के कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली के मुताबिक इस चर्चा मात्र से व्यापारियों में भय का माहौल हो गया है इसलिए सरकार को चाहिए की अपनी स्थिती स्पष्ट करें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें