छत्तीसगढ़ः अब मंत्रालय में भी ठप होगा काम! अधिकारी-कर्मचारी संघ बोला- नहीं मानी ये मांग तो अनिश्चितकालीन होगा आंदोलन

प्रदेश के 3 शिक्षक संघ पहले से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं, 88 संगठनों की भी अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी है। मांग नहीं मानने पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी काम बंद करेंगे।

छत्तीसगढ़ः अब मंत्रालय में भी ठप होगा काम! अधिकारी-कर्मचारी संघ बोला- नहीं मानी ये मांग तो अनिश्चितकालीन होगा आंदोलन

Govt issues Transfer to Deputy Collector

Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: July 30, 2022 4:56 pm IST

CG govt worker strike: रायपुर। अब मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी संघ भी आंदोलन की राह पर जा रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई और आवास भत्ते की मांग को लेकर वे हड़ताल पर जा सकते हैं। उन्होंने मांग नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ेंः इंतजार खत्म : छात्रसंघ चुनाव का ऐलान, इस तारीख को होगी वोटिंग, जानें कब आएंगे परिणाम

प्रदेश के 3 शिक्षक संघ पहले से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं, 88 संगठनों की भी अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी है। मांग नहीं मानने पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी काम बंद करेंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ेंः पेंशनर्स के DR को लेकर MP-CG में ठनी, भाजपा-कांग्रेस ने एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

CG govt worker strike: बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी के समान 34 फीसदी महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप आवास भत्ता को लेकर छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन जारी है । हालांकि इसे लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 5 दिन की निश्चित कालीन हड़ताल की थी, लेकिन प्रदेश के शिक्षकों के तीन बड़े धड़े का अनिश्चितकालीन आंदोलन अभी भी जारी है। हजारों की संख्या में यह शिक्षक रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं । आज यह रैली निकालकर ज्ञापन भी सौंपेंगे । इनका कहना है जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक स्कूलों में पढ़ाई लिखाई कर हड़ताल जारी रहेगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com