Raipur Nude Party: राजधानी में न्यूड पार्टी का आयोजन, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जताई चिंता, कांग्रेस पर लगाए राजनीति करने के आरोप
Raipur Nude Party: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि उन्हे इस बात की चिंता है। दुख है की युवा पीढ़ी इस बात को समझे कि हमारा देश आध्यात्मिक देश है। जहां गंगा नदी है, गौ को माता कहते हैं । इस तरह का आयोजन होना नहीं चाहिए
NHM Employee Strike News Today: NHM कर्मचारियों की मांगें पूरी! सरकार ने जारी किया आदेश / Image: X
- न्यूड पार्टी आयोजन के मामले में हिरासत में दो युवक
- 30 सितंबर तक शत प्रतिशत धान उठाने के निर्देश: श्याम बिहारी जायसवाल
- सोमवार से काम पर वापस लौटें NHM कर्मचारी : श्याम बिहारी जायसवाल
रायपुर: Raipur Nude Party, प्रदेश की रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि उन्हे इस बात की चिंता है। दुख है की युवा पीढ़ी इस बात को समझे कि हमारा देश आध्यात्मिक देश है। जहां गंगा नदी है, गौ को माता कहते हैं । इस तरह का आयोजन होना नहीं चाहिए, ऐसा सोचना भी नहीं चाहिए ।
Raipur Nude Party: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजन का पोस्टर वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेता भी इस आयोजन का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने दो युवकों को न्यूड पार्टी आयोजन के मामले में हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि अजय नामक युवक खुद SSP ऑफिस पहुंचा था, जहां से उसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Raipur Nude Party, कांग्रेस द्वारा इस पर बयानबाजी किए जाने पर कहा कि कांग्रेस को हर चीज में राजनीति से बचना चाहिए । अच्छा होगा कि कांग्रेस भी दलगत भावना से ऊपर उठकर युवाओं से बात करें । आने वाली पीढ़ी को मजबूत करने के लिए काम करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज यानि शनिवार को न्यूड पार्टी का आयोजन का एक पोस्टर वायरल हुआ था, जिसमें शामिल होने के लिए युवक-युवतियों को इनविटेशन भेजा रहा था। न्यूड पार्टी के इनविटेशन का पोस्टर सोशल मीडिया पर @sinful_writer1 के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। इस पार्टी में शामिल होने के बाद युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के आने को कहा गया था।
30 सितंबर तक शत प्रतिशत धान उठाने के निर्देश
धान खरीदी को लेकर मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि धान खरीदी और धान के उठाव, कस्टम मिलिंग पर चर्चा हुई । 30 सितंबर तक पुरानी खरीदी का शत प्रतिशत धान उठाने के निर्देश दिए गए है । साथ ही नए खरीदी के लिए बरदाना, शेड और चबूतरे समेत दूसरी तैयारियों के लिए भी निर्देश दिए गए है ।
एग्री टेक पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य
एग्री टेक पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य किया गया है, जिनका पंजीयन होगा वो ही अपनी फसल बेच सकेंगे । कांग्रेस के आरोप पर कहा की कांग्रेस झूठ फैला रही है । किसान लगातार एग्रीटेक पोर्टल में पंजीयन कर रहे है। जैसे dbt के जरिए सभी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है, एग्री टेक के माध्यम से भी किसानों को लाभ होगा । ये एक नया नया रिफॉर्म है, शुरू में थोड़ी समस्या है, लेकिन कांग्रेस की आदत है, हर रिफॉर्म का विरोध करने का ।
प्रदेश में कहीं भी खाद की कमी नहीं
कांग्रेस के यूरिया को लेकर पूछे गए सवाल पर श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि कांग्रेस बताए कि यूरिया कहा नहीं है । पूरे प्रदेश में सभी जगह 10 प्रतिशत से अधिक यूरिया किसानों को दिया गया है । दीपक बैज, ग्रामीण अंचल के रहने वाले हैं लेकिन वो खेत में जाते है कि नहीं ये नहीं पता, कहीं भी खाद की कमी नहीं है ।
सोमवार से काम पर वापस लौटें NHM कर्मचारी
छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा की NHM कर्मचारी अपनी हड़ताल समाप्त कर सोमवार से काम पर वापस लौटें । स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर 18 अगस्त से उन्होंने हड़ताल शुरू किया था , लेकिन आज हड़ताल को 25 दिन से ज्यादा हो चुके हैं । इस दौरान उनकी ज्यादातर मांगे मान ली गई है, कुछ और मांगे है जिनपर चर्चा जारी है ।
कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ पदयात्रा पर तंज
कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ पदयात्रा पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि इससे पहले भी राहुल गांधी देश की यात्रा कर लोगों को ठग चुके हैं । जहां जहां राहुल गांधी के चरण पड़े उनकी सरकार चली गई । सचिन पायलट भी कोशिश कर लें, उनके चरण में ज्यादा प्रभाव हो, पायलट की जहाज खुद राजस्थान में डूब गई । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ट्राएंगल जोन है, इस ट्राएंगल जोन से पायलट भी कांग्रेस को नहीं निकाल सकते।
read more: राजस्थान: रेल में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 544 यात्री, 1.83 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया
read more: ममता ने सुशीला कार्की को नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी

Facebook



