न्याय की गुहार लेकर तहसीलदार की गाड़ी के सामने लेटा युवक, सरकार की इस कार्रवाई से है नाराज

Tehseeldar ki gadi ke samne leta pidit तहसीलदार रेखा चंद्रवंशी की गाड़ी के सामने लेटा युवक, अतिक्रमण कार्रवाई मामले में लगा रहा न्याय की गुहार

  •  
  • Publish Date - April 4, 2023 / 05:09 PM IST,
    Updated On - April 4, 2023 / 05:09 PM IST

Death while cleaning septic tank

Tehseeldar ki gadi ke samne leta pidit: बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत टुण्ड्रा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक तहसीलदार की गाड़ी के सामने लेट गया और न्याय की गुहार लगाने लगा। जानकारी के मुताबिक हसीलदार रेखा चंद्रवंशी ने अतिक्रमण की कार्रवाई कर कई लोगों के मकान तोड़ने का नोटिस जारी किया था। लेकिन सिर्फ एक ही व्यक्ति का घर तोड़ा गया।

Tehseeldar ki gadi ke samne leta pidit: अतिक्रमण कार्रवाई मामले में लगा रहा न्याय की गुहार लगाते नजर आया पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि नोटिस कई लोगों पर लेकिन केवल उसका घर तोड़ा गया। जिससे नाराज पीड़ित तहसीलदार रेखा चंद्रवंशी की गाड़ी के सामने लेट गया। वीडियो वायरल होते ही अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- इस राज्य में लागू हुआ राइट टू हेल्थ, बना देश का पहला राज्य, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में क्या बाबा लगाएंगे नैया पार? इस महीने का शेड्यूल हुआ फिक्स, जानें अप्रैल में किसका-कहां लगेगा दरबार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें