शह मात The Big Debate: OBC पर नई राजनीति.. कारगर होगी राहुल नीति! सैद्धांतिक बातों के बाद आखिर जाति वाली राजनीति पर क्यों लौटी कांग्रेस?

सैद्धांतिक बातों के बाद आखिर जाति वाली राजनीति पर क्यों लौटी कांग्रेस? OBC's grand conference was held in Delhi

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 12:17 AM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 12:19 AM IST

रायपुरः दिल्ली में OBC का महासम्मेलन हुआ। इससे पहले राहुल गांधी आदिवासी नेताओं से मीटिंग कर चुके हैं। वैसे तो कांग्रेस दावा करते थकती नहीं कि वो जाति, धर्म, वर्ग की राजनीति से दूर है, पर अब वो खुलकर जाति-वर्ग को साधने सम्मेलन के मंच तैयार कर रही है। दिल्ली में OBC महा सम्मेलन में मंच पर राहुल ने अपनी और पार्टी की OBC वर्ग को लेकर रणनीति का भी खुलासा किया। जाहिर है इसपर छत्तीसगढ़ में भी अमल जल्द होगा। सबसे बड़ा सवाल ये है कि बड़ी-बड़ी सैद्धांतिक बातों के बाद कांग्रेस को आखिर में जाति वाली राजनीति पर क्यों लौटना पड़ा ?

Read More : Gwalior News: पहाड़ी पर पेड़ में लटकी मिली युवक-युवती की लाश, आर्मी के जवान ने किया था युवती से प्रेम विवाह 

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी ने देश भर से अपने OBC नेताओं को बुलाकर, भागीदारी न्याय सम्मेलन किया जिसके मंच पर कांग्रेस के सबसे बड़े फेस राहुल गांधी ने खुलकर OBC वर्ग को लेकर अपनी, कांग्रेस पार्टी की चूक को स्वीकार किया और OBC को लेकर अपना आगे का प्लान सामने रखा है। OBC न्याय सम्मेलन हो तो दिल्ली में हो रहा है लेकिन इसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई दिया। कांग्रेस के सम्मेलन पर बीजेपी ने तीखा वार किया, इतने सालों से राजनीति में होने के बाद भी, राहुल समझ नहीं पाए। यहां भूपेश को मौका दिया क्या हुआ जनता ने देखा। कई जेल में हैं कई बेल पर हैं। आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया।

Read More : CG News: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने सरकार को लगाई फटकार, कहा- आप लोगों में नहीं है काम करने की इच्छाशक्ति, इस मामले पर हो रही थी सुनवाई

बयानों से साफ है कि कांग्रेस OBC वर्ग को साधने दिल्ली में प्लान तैयार कर चुकी है। सवाल ये है कि क्या वाकई कांग्रेस OBC वर्ग के मुद्दों को समझने में चूक गई? क्या कांग्रेस ने प्रदेश में गलत चेहरों और मुद्दों पर दांव लगाया?