Gwalior News: पहाड़ी पर पेड़ में लटकी मिली युवक-युवती की लाश, आर्मी के जवान ने किया था युवती से प्रेम विवाह

Gwalior News: युवक आर्मी का जवान मोनू शर्मा था जो कि पलवल की युवती आशारानी से प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद से दोनों के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। आज दोपहर में पेड़ पर दोनों के शव लटके मिले थे।

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 11:57 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 12:03 AM IST

CG Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कैंसर पहाड़ी पर युवक युवती की लाश पेड़ पर लटकी मिली
  • दोनों रिश्ते में पति-पत्नी
  • युवक आर्मी का जवान मोनू शर्मा

ग्वालियर: Gwalior News, ग्वालियर में कैंसर पहाड़ी पर एक युवक युवती की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली थी। इस मामले में बड़ा अपडेट मिला है। ये दोनों रिश्ते में पति-पत्नी थे। युवक आर्मी का जवान मोनू शर्मा था जो कि पलवल की युवती आशारानी से प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद से दोनों के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। आज दोपहर में पेड़ पर दोनों के शव लटके मिले थे।

कैंसर पहाड़ी पर चित्रकूट धाम मंदिर के जंगल में दोनों मिले थे। फिलहाल पुलिस युवती के परिजनों के इंतजार में है। कल सुबह तक परिजन यहां पहुंचेगे। उसके बाद पता चल सकेगा मौत का असल कारण क्या है। झांसी रोड़ थाना क्षेत्र का मामला है।

कैंसर पहाड़ी पर एक युवक युवती की लाश पेड़ पर लटकी मिली

बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी पर एक युवक युवती की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली थी। ये लाश कैंसर पहाड़ी के चित्रकूट धाम के मंदिर के पीछे मिली है। आनन-फानन में झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं मृतक युवक-युवती के पास से आधार कार्ड और सेना का कार्ड मिला है। जिसमें युवक का नाम मोनू शर्मा और मृतक युवती का नाम आशारानी दर्ज था, लेकिन मोबाइल और सुसाइड नोट नहीं मिला है। जबकि मोबाइल की दो सिम कागज में लिपटी हुई मिली थी।

read more: Sex Racket Exposed: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! मैरिज लॉन की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा,10 युवतियां 6 युवक धराए

read more:  Gungun gupta ka sexy video: सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर का सेक्सी वीडियो वायरल, जींस टॉप में किया कमाल