Kanker News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर बवाल! धर्मांतरित युवक का शव दफनाने को लेकर भिड़े ग्रामीणों और मसीह समाज

Kanker News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर बवाल! Once again, there is uproar in Chhattisgarh over religious conversion

Kanker News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर बवाल! धर्मांतरित युवक का शव दफनाने को लेकर भिड़े ग्रामीणों और मसीह समाज

Faridabad News/ Image Credit: IBC24


Reported By: Amit Choubey,
Modified Date: November 7, 2025 / 12:11 am IST
Published Date: November 6, 2025 9:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धर्मांतरित युवक के शव दफनाने को लेकर कांकेर में विवाद।
  • ग्रामीणों ने दफनाने का किया विरोध, बढ़ा तनाव।
  • पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया।

कांकेर। Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोडेकुर्से थाना क्षेत्र में धर्मांतरण से जुड़ा मामला एक बार फिर तनाव का कारण बन गया है। एक धर्मांतरित युवक के शव को दफनाने को लेकर ग्रामीणों और मसीह समाज के बीच विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने शव दफनाने का विरोध किया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

Kanker News: जानकारी के अनुसार युवक की मौत के बाद मसीह समाज के लोग जब शव को गांव में दफनाने के लिए ले गए तो ग्रामीणों ने इसका जोरदार विरोध किया। विवाद बढ़ता देख समाज के लोगों ने शव को थाने के बाहर छोड़ दिया। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए शव को अस्पताल भिजवाया, जहां फिलहाल उसे रखा गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। अभी तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरित युवक के शव क दफनाने को लेकर विवाद हुआ था। इससे पहले भी बस्तर और सरगुजा इलाके से इस तरह के मामले सामने आए हैं। एक मामले में तो मृतक के पिता ने हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।