एक घंटे की बारिश ने खोल कर रख दी CSPDCL की तैयारियों की पोल, 27 फीडरों में ब्रेक डाउन
एक घंटे की बारिश ने खोल कर रख दी CSPDCL की तैयारियों की पोल! One hour of rain exposed the preparations of CSPDCL
increase the rate of electricity
रायगढ़: Preparations of CSPDCL Exposed जिले में चौबीस घंटे पहले हुई बेमौसम बारिश ने CSPDCL की तैयारियों की पोल खोल दी है। घंटे भर की बारिश से ही 27 फीडरों में ब्रेक डाउन की स्थिति रही। बारिश और अंधड़ से ही शहर के 15 मोहल्लों में सात घंटे से अधिक बिजली गुल रही।
Read More: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश फतह का प्लान, ‘महाकाल’ के भरोसे BJP का मिशन-2023
exposed preparations of CSPDCL खास बात ये है कि इस गर्मी में बिजली विभाग ने प्री मानसून मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली कटौती की थी। मेंटेनेंस के नाम पर डेढ़ करोड़ से अधिक खर्च भी किया है।
इधर मामले में CSPDCL के EE सुनील साहू का कहना है कि अचानक बारिश होने की वजह से इस तरह की स्थिति निर्मित हुई है। मानसून के पहले बारिश में इस तरह की स्थितियां निर्मित होती हैं। विभाग अब सारे फीडरों में परमिट लेकर प्री मेंटेनेंस कर रहा है। ऐसे में आने वाले समय में दिक्कतें नहीं होंगी।

Facebook



