One hour of rain exposed the preparations of CSPDCL

एक घंटे की बारिश ने खोल कर रख दी CSPDCL की तैयारियों की पोल, 27 फीडरों में ब्रेक डाउन

एक घंटे की बारिश ने खोल कर रख दी CSPDCL की तैयारियों की पोल! One hour of rain exposed the preparations of CSPDCL

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : April 25, 2022/11:45 pm IST

रायगढ़: Preparations of CSPDCL Exposed जिले में चौबीस घंटे पहले हुई बेमौसम बारिश ने CSPDCL की तैयारियों की पोल खोल दी है। घंटे भर की बारिश से ही 27 फीडरों में ब्रेक डाउन की स्थिति रही। बारिश और अंधड़ से ही शहर के 15 मोहल्लों में सात घंटे से अधिक बिजली गुल रही।

Read More: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश फतह का प्लान, ‘महाकाल’ के भरोसे BJP का मिशन-2023

exposed preparations of CSPDCL खास बात ये है कि इस गर्मी में बिजली विभाग ने प्री मानसून मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली कटौती की थी। मेंटेनेंस के नाम पर डेढ़ करोड़ से अधिक खर्च भी किया है।

Read More: सलवा जुडूम के दौरान पलायन करने वालों की घर वापसी, इन्हें कितनी सुरक्षित बसाहट दे पाएगी सरकार?

इधर मामले में CSPDCL के EE सुनील साहू का कहना है कि अचानक बारिश होने की वजह से इस तरह की स्थिति निर्मित हुई है। मानसून के पहले बारिश में इस तरह की स्थितियां निर्मित होती हैं। विभाग अब सारे फीडरों में परमिट लेकर प्री मेंटेनेंस कर रहा है। ऐसे में आने वाले समय में दिक्कतें नहीं होंगी।

Read More: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेन रद्द, रेलवे के इस फैसले पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस-भाजपा आए आमने सामने