छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मरीज की मौत, तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में कराया गया था भर्ती

तबीयत बिगड़ने के बाद महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मरीज की मौत, तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में कराया गया था भर्ती
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: December 15, 2021 12:02 pm IST

Total Deaths in Cg in Covid : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: स्कूलों की अनोखी पहल से बच्चों को बस्ते की बोझ से मिली मुक्ति, केवल कॉपी और पेन लेकर आते हैं स्कूल

इधर विदेश से दुर्ग लौटी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। महिला को क्वारंटाइन किया गया है। बता दें ​कि मंगलवार को विदेश से लौटे 3 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद नए वेरिएंट ओमिक्रान की जांच के लिए सैंपल लिया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  बीजेपी के पूर्व सह संगठन महामंत्री भगवत शरण माथुर का निधन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक

तीनों यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग सैंपल भुवनेश्वर लैब भेजा गया है। मंलवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। सबसे ज्यादा 6 मरीज दुर्ग में सामने आए हैं। रायपुर और राजनांदगांव में 3-3 नए मरीज मिले। वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 363 हो गई है।

यह भी पढ़ें:  नगरीय निकाय चुनावः भाजपा ने घोषणा पत्र की जगह जारी किया आरोप पत्र, 25 बिंदुओं पर राज्य सरकार से मांगा जवाब


लेखक के बारे में